WWE King of the Ring 2019: बैरन कॉर्बिन और चैड गेबल के बीच होने वाले मैच के संभावित 5 अंत

किंग ऑफ द रिंग
किंग ऑफ द रिंग

किंग ऑफ द रिंग का फाइनल इस हफ्ते रॉ में होगा और उसमें बैरन कॉर्बिन का मुकाबला चैड गेबल से होगा। जब ये टूर्नामेंट शुरू हुआ था को किसी ने भी चैड को अपनी लिस्ट का हिस्सा नहीं बनाया होगा। ड्रू मैकइंटायर, समोआ जो और केविन ओवेंस के सामने शायद ही किसी के दिमाग में इनका नाम आया होगा।

Ad

ये टूर्नामेंट 16 रेसलर्स के साथ शुरू हुआ था और अब इसका हिस्सा सिर्फ दो ही रेसलर्स रह गए हैं। ये दोनों अपने ब्रैंड से इस टूर्नामेंट के फाइनल रेसलर हैं जो इस हफ्ते रॉ में लड़ेंगे। इन दोनों में से एक कहलाएगा किंग ऑफ द रिंग 2019। हम ऐसा कह रहे हैं क्योंकि किसी एक का विजेता बनना तय है। इसमें ये मुमकिन है कि किसी रेसलर की तरफ से मैच के दौरान दखल दिया जाए।

ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: शो से पहले 5 आंकड़े जिनके बारे में हर रेसलिंग फैन को मालूम होना चाहिए

अब वो कौन होंगे और किस तरह से इस मैच का नतीजा निकल सकता है, आइए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं:

#5 शेन मैकमैहन दखल देंगे

शेन मैकमैहन का दखल
शेन मैकमैहन का दखल

शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन में चैड गेबल के खिलाफ किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के क़्वार्टर फाइनल में हिस्सा लिया था। इस मैच को जीतने के लिए शेन ने केविन ओवेंस को रेफरी बनाया था। इसके बावजूद वो मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए। इससे नाराज़ शेन ने केविन को शो के अंत से पहले निकाल दिया था।

Ad

क्या हो अगर शेन अपनी हार का बदला लेने के लिए चैड को मैच के दौरान भटका दे? ये अच्छा तो नहीं है, लेकिन एक संभावित दखल जरूर है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#4 कॉर्बिन एक पिनफॉल से जीत जाएंगे

बैरन कॉर्बिन
बैरन कॉर्बिन

बैरन कॉर्बिन को पुश मिल रहा है। इसको साफ़ देखा जा सकता है। ये एक अच्छी बात है लेकिन जिस बात से सबको फायदा है वो है बैरन कॉर्बिन का साफ तरीके से जीतना। इससे बैरन अपने हील किरदार को अच्छा कर सकेंगे। उससे आनेवाले वक्त में किरदार के साथ साथ ये यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए भी लड़ सकते हैं।

Ad

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के साथ कई WWE सुपरस्टार्स ने बोले हिंदी डायलॉग्स, सुनकर हो जाएंगे हंस-हंस कर लोटपोट

#3 रिकोशे अपना बदला लेते हैं

रिकोशे 
रिकोशे

रिकोशे पिछले हफ्ते हुए ट्रिपल थ्रेट में सबसे अच्छे थे। इसके अलावा वो पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबसे महत्वपूर्ण थे। उन्होंने पहले मैच में ही ड्रू मैकइंटायर को हराया था। अब जब बैरन ने बेइमानी से उनसे उनका मौका छीन लिया है तो ये मुमकिन है कि वो जल्द ही अपना बदला लेने की कोशिश करे।

Ad

#2 गेबल अपने एंगल लॉक से कॉर्बिन को टैपआउट करने पर मजबूर करते हैं

गेबल एंगल लॉक - कॉर्बिन टैपआउट
गेबल एंगल लॉक - कॉर्बिन टैपआउट

गेबल ने जब एंगल लॉक की मदद से शेन को हराया था तो डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर कर्ट एंगल ने उन्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए बधाई दी थी। एक तरफ जहाँ बैरन कॉर्बिन हील होने की वजह से नापसंद किए जाते हैं तो वहीँ चैड को काफी पसंद किया जाता है। अगर ये अपनी फिनिशिंग मूव की मदद से मैच जीत जाते हैं तो उससे ना सिर्फ इनके किरदार को फायदा मिलेगा बल्कि वो किंग ऑफ द रिंग के भी सही हकदार होंगे।

Ad

ये भी पढ़ें: WWE में वापसी को लेकर ट्रिश स्ट्रेटस से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई

#1 कॉर्बिन बेइमानी से जीतते हैं

कॉर्बिन 
कॉर्बिन

कॉर्बिन एक हील हैं और उनका किरदार काफी अच्छा है। अगर वो बेईमानी करके जीत दर्ज करते हैं तो उससे उनको फायदा मिलेगा। वैसे भी वो काफी हिट हैं, लेकिन बेईमानी से उनके किरदार को फायदा मिलेगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications