किंग ऑफ द रिंग का फाइनल इस हफ्ते रॉ में होगा और उसमें बैरन कॉर्बिन का मुकाबला चैड गेबल से होगा। जब ये टूर्नामेंट शुरू हुआ था को किसी ने भी चैड को अपनी लिस्ट का हिस्सा नहीं बनाया होगा। ड्रू मैकइंटायर, समोआ जो और केविन ओवेंस के सामने शायद ही किसी के दिमाग में इनका नाम आया होगा।
ये टूर्नामेंट 16 रेसलर्स के साथ शुरू हुआ था और अब इसका हिस्सा सिर्फ दो ही रेसलर्स रह गए हैं। ये दोनों अपने ब्रैंड से इस टूर्नामेंट के फाइनल रेसलर हैं जो इस हफ्ते रॉ में लड़ेंगे। इन दोनों में से एक कहलाएगा किंग ऑफ द रिंग 2019। हम ऐसा कह रहे हैं क्योंकि किसी एक का विजेता बनना तय है। इसमें ये मुमकिन है कि किसी रेसलर की तरफ से मैच के दौरान दखल दिया जाए।
ये भी पढ़ें: WWE Clash of Champions 2019: शो से पहले 5 आंकड़े जिनके बारे में हर रेसलिंग फैन को मालूम होना चाहिए
अब वो कौन होंगे और किस तरह से इस मैच का नतीजा निकल सकता है, आइए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं:
#5 शेन मैकमैहन दखल देंगे
शेन मैकमैहन ने स्मैकडाउन में चैड गेबल के खिलाफ किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के क़्वार्टर फाइनल में हिस्सा लिया था। इस मैच को जीतने के लिए शेन ने केविन ओवेंस को रेफरी बनाया था। इसके बावजूद वो मैच जीतने में कामयाब नहीं हुए। इससे नाराज़ शेन ने केविन को शो के अंत से पहले निकाल दिया था।
क्या हो अगर शेन अपनी हार का बदला लेने के लिए चैड को मैच के दौरान भटका दे? ये अच्छा तो नहीं है, लेकिन एक संभावित दखल जरूर है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं