Brock Lesnar: WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) बहुत ज्यादा सोशल नहीं हैं। वो बहुत कम लोगों से बात करते हुए भी नज़र आते हैं। इसी बीच पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ब्रॉक बैकस्टेज किस तरह से रहना ज्यादा पसंद करते हैं।बता दें कि ब्रॉक लैसनर प्रो-रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े स्टार्स में से हैं। इसके बाद भी वो बेहद कम मौके पर ही अपने फैंस से बात करते हुए देखे जाते हैं। इसके अलावा वो अपनी पर्सनल लाइफ को भी कैमरे से दूर रखने की कोशिश करते हैं। बैकस्टेज में भी वो बेहद कम लोगों के साथ नज़र आते हैं।ब्रॉक लैसनर को लेकर पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स का बड़ा खुलासाहाल ही में पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने The Halftime Show में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने अपनी और ब्रॉक लैसनर के बीच हुई बातचीत को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा,"मुझे नहीं लगता है कि ब्रॉक लैसनर ज्यादा लोगों को पसंद करते हैं। आप ब्रॉक लैसनर के साथ बहुत ज्यादा बातें भी नहीं कर सकते हैं। मैं उनसे हमेशा उनका हालचाल लेता हूं और इतनी ही बात हमारी एक-दूसरे से होती है। मैंने कभी भी उन्हें बहुत लोगों के साथ नहीं देखा है। वो अपनी चीज़ें खुद ही करना पसंद करते हैं।"forever botchamania@MaffewgreggToy Story (1995)24351159Toy Story (1995) https://t.co/4w7SNb7CXGएजे स्टाइल्स ने अपने और ब्रॉक लैसनर के मैच को लेकर भी बात की थी। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस मैच से पहले ब्रॉक लैसनर ने उन्हें कहा था कि वो जब उन्हें जर्मन सुप्लेक्स से हिट करेंगे, तो वो जंप ना करें, वरना वो उन्हें अगली बार रिंग के बाहर फेंक देंगे।Jay@Jay48565203Brock Lesnar gets the win but Bobby lashley dominated Brock...#WWECrownJewel #BrockLesnar #BobbyLashley499Brock Lesnar gets the win but Bobby lashley dominated Brock...🔥#WWECrownJewel #BrockLesnar #BobbyLashley https://t.co/bJOZrHwOgNबता दें कि हाल ही में ब्रॉक लैसनर Crown Jewel इवेंट में नज़र आए थे, जहां उनका सामना बॉबी लैश्ले से हुआ था। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी। हालांकि, इस मैच के बाद अब फैंस एक बार फिर से उनके रिटर्न का वेट कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि वो कब वापसी करते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।