WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी ने एक बार फिर उनका नाम किया रोशन, पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी टीम को जिताई चैंपियनशिप

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की बेटी उनकी तरह खेल को डॉमिनेट करना जानती हैं
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की बेटी उनकी तरह खेल को डॉमिनेट करना जानती हैं

WWE: मया लैसनर (Mya Lesnar) अपने पिता और WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) की तरह सफलता के झंडे गाड़ रही हैं। अब मया ने ट्रैक और फील्ड रिकॉर्ड में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एक बार फिर अपने पिता का नाम रोशन किया है। लैसनर की बेटी मौजूदा समय में कोलोरैडो स्टेट यूनिवर्सिटी में जूनियर हैं और वो Rams ट्रैक और फील्ड टीम का प्रतिनिधित्व करती हैं।

CSU के ट्रैक और फील्ड इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार, मया लैसनर 2024 Mountain West Outdoor चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली कई एथलीट्स में से एक थीं। मया ने Rams विमेंस ट्रैक और फील्ड टीम को 5वीं Straight Mountain West और लगातार दूसरी Outdoor चैंपियनशिप जीतने में मदद की। ब्रॉक लैसनर की बेटी ने 19.08 मीटर का थ्रो फेंकते हुए ना सिर्फ अपना स्कूल शॉट पुट रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि Women's Field और Women's Track Performer of the Meet भी जीत ली।

इस साल उनका पिछला रिकॉर्ड 19.07 मीटर का था जो कि उन्होंने New Mexico Don Kirby Invitational में बनाया था। मया सबसे पहले 18.50 मीटर का थ्रो फेंककर कोलोरैडो स्टेट रिकॉर्ड होल्डर बनते हुए सुर्खियों में आई थीं। इसके बाद उन्होंने न्यू मेक्सिको में अपने पिता ब्रॉक लैसनर की उपस्थिति में 19.07 मीटर थ्रो फेंकते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

22 साल की मया लैसनर जल्द ही Rams के साथ अपने सीनियर ईयर में एंट्री करने वाली हैं। SmackDown कमेंटेटर पैट मैकेफी ने हाल ही में अपने शो पर खुलासा किया कि मया इस साल पेरिस में होने जा रहे समर ओलंपिक में यूएस का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं।

WWE में सभी को ब्रॉक लैसनर की वापसी का इंतजार है

ब्रॉक लैसनर के विवादों में फंसने के बाद ऐसा लगा था कि उनका WWE में करियर समाप्त हो चुका है। हालांकि, ट्रिपल एच साफ कर चुके हैं कि ब्रॉक अभी भी कंपनी का हिस्सा हैं। देखा जाए तो लैसनर बहुत बड़े सुपरस्टार हैं और फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। SummerSlam को WWE के 4 सबसे बड़े इवेंट्स में से एक माना जाता है और संभव है कि कंपनी इसी प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए बीस्ट की चौंकाने वाली वापसी करा सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications