Brock Lesnar: WWE में नजर नहीं आ रहे दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने बड़ी जानकारी साझा की है। उन्होंने यह जानकारी रेसलमेनिया (WrestleMania XL) के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है।
ट्रिपल एच इवेंट के बाद रिपोर्ट्स के सवालों के जवाब दे रहे थे, कि तभी उनसे एक रिपोर्टर ने ब्रॉक को लेकर सवाल किया। इसके जवाब में 14 बार के WWE चैंपियन ने बताया कि ब्रॉक कंपनी से नहीं गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ब्रॉक इस समय घर पर हैं। पूर्व एवोल्यूशन मेंबर ने बताया कि लैसनर से एक समय पर Royal Rumble को लेकर बात चल रही थी।
यहां यह बताना जरूरी है कि ब्रॉक आखिरी बार WWE टीवी पर SummerSlam 2023 के दौरान नजर आए थे। उनका मुकाबला उस समय कोडी रोड्स के साथ चल रहा था। यह इन दोनों के बीच में तीसरा मुकाबला था, जिसे हारने के बाद ब्रॉक इस स्टोरी को भी खत्म कर बैठे थे। ब्रॉक का नाम बाद में सांकेतिक रूप से एक लॉ सूट में शामिल था, जो विंस मैकमैहन के खिलाफ दर्ज किया गया था। इसके बाद से ब्रॉक की वापसी की उम्मीदें कम हो गई थी।
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को हराकर रोमन रेंस ने दो साल पहले रचा था इतिहास
रोमन रेंस ने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर उनकी WWE चैंपियनशिप जीती थी। वह इस साल 3 अप्रैल को इस चैंपियनशिप को जीते हुए पूरे दो साल पूरे कर चुके हैं। इस समय ऐसा नहीं लगता है कि वह टाइटल जल्दी हारने वाले हैं। ब्रॉक और रोमन इस मैच में चैंपियन के तौर पर एंट्री कर रहे थे।
ब्रॉक जहां WWE चैंपियन थे, तो वहीं रोमन इस मैच में यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर एंट्री कर रहे थे। इस मैच को जीतने वाला रेसलर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाला था। इन दोनों ने एक-दूसरे को काफी जबरदस्त टक्कर दी थी। यह तय कर पाना मुश्किल था कि इनमें से कौन चैंपियन बनेगा और कौन सबकुछ हार जाएगा। मैच के अंत में रोमन विजेता रहे जबकि लैसनर को इसमें हार मिली थी।