Brock Lesnar & Austin Theory: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2022) इवेंट काफी शानदार था। इस शो का आयोजन सऊदी अरब में देखने को मिला था। यहां WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच हुआ था और इसमें ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को बड़ी जीत मिली थी। मैच में लैसनर का एक स्पॉट देखने लायक था। उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) को पोड के टॉप पर से F5 दे दिया था।
बॉबी लैश्ले, सैथ रॉलिंस, ऑस्टिन थ्योरी, ब्रॉक लैसनर, एजे स्टाइल्स और मैट रिडल के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए Elimination Chamber मैच हुआ था। इस मैच की शुरुआत ऑस्टिन थ्योरी और सैथ रॉलिंस ने की थी। दोनों के बीच तगड़ी लड़ाई हुई और फिर सैथ ने थ्योरी को उठाकर लैश्ले के पोड पर पावरबॉम्ब दे दिया।
इससे लैश्ले घायल हो गए और उन्हें बैकस्टेज ले जाया गया। WWE चैंपियन खुद मैच से बाहर हो गए थे और ऐसे में साफ था कि फैंस को नया चैंपियन मिलेगा। तीसरे नंबर पर मैट रिडल आए और फिर एजे स्टाइल्स की एंट्री हुई। पांचवें नंबर पर बॉबी लैश्ले की एंट्री होनी थी लेकिन चोटिल होने के कारण वो मैच का हिस्सा नहीं बन पाए।
ब्रॉक लैसनर ने पोड को तोड़ दिया और मैच में जगह बनाई। उन्होंने मैच में लगातार डॉमिनेशन दिखाया और सैथ रॉलिंस और मैट रिडल को एलिमिनेट किया। लैसनर ने एजे स्टाइल्स पर F5 लगाकर उन्हें भी एलिमिनेट कर दिया था। थ्योरी ने लो-ब्लो लगाकर द बीस्ट की हालत खराब करने की कोशिश की और पिन किया। हालांकि, उन्होंने किकआउट कर दिया।
थ्योरी, द बीस्ट से भागते हुए पोड के टॉप पर चढ़ गए और लैसनर ने उनका पीछा किया। द बीस्ट ने उन्हें पोड में धकेल दिया और फिर उठाकर टॉप से F5 दिया। यह मूव बहुत खतरनाक था और सभी चौंक गए थे। लैसनर ने इसके बाद थ्योरी को पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती। लैसनर का पोड पर से F5 देने वाला स्पॉट हमेशा ही फैंस के लिए यादगार रहेगा।
आप नीचे वीडियो में वो क्लिप देख सकते हैं:
WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद Brock Lesnar ने WrestleMania 38 में मेन इवेंट किया था
ब्रॉक लैसनर ने WWE चैंपियनशिप जीतने के बाद रोमन रेंस के खिलाफ WrestleMania में मैच लड़ा था। ब्रॉक और रोमन के बीच WWE और यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए यूनिफिकेशन मैच हुआ था। इस मैच में रोमन रेंस ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।