Brock Lesnar: WWE दिग्गज विंस मैकमैहन (Vince McMahon) पर हुए केस में नाम आने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने रेसलिंग से दूरी बना रखी है। हालांकि, ब्रॉक हाल ही में एक नॉन-रेसलिंग इवेंट में दिखाई दिए जहां वो अपने पिछले ऑन-स्क्रीन अपीयरेंस से काफी अलग दिखाई दे रहे थे। लैसनर आखिरी बार समरस्लैम (SummerSlam) 2023 में WWE टीवी पर नज़र आए थे।
इस इवेंट में कोडी रोड्स ने रबर मैच में बीस्ट को हराया था। वहीं, मुकाबले के बाद ब्रॉक लैसनर ने कोडी का हाथ उठाकर उन्हें सम्मान दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉक की Royal Rumble 2024 के जरिए वापसी होने वाली थी। हालांकि, विंस मैकमैहन के केस में नाम आने के बाद उनकी वापसी टाल दी गई थी। लैसनर पर लगे आरोपों के बाद क्रिएटिव को उन्हें लेकर सभी प्लान को ड्रॉप करने के लिए कहा गया। यही नहीं, बीस्ट को 2k24 गेम कवर और WWE इंट्रो वीडियो से भी हटा दिया गया है।
ब्रॉक लैसनर हाल ही में एक Shot put इवेंट में दिखाई दिए जहां उनकी बेटी मया लैसनर ने 19.07 मीटर का थ्रो फेंककर एक और रिकॉर्ड बनाया। फोटोग्राफर मार्क रिगने ने हाल ही में ब्रॉक द्वारा अपनी बेटी को गले लगाने की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की और यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। लैसनर इस तस्वीर में चश्मा पहने हुए नज़र आ रहे हैं और उनका लुक काफी अलग नज़र आ रहा है।
WWE हॉल ऑफ फेमर ने Brock Lesnar को लेकर किया बड़ा दावा
विवादों में फंसने के बाद से ही ब्रॉक लैसनर का भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है। इस बात की काफी संभावना है कि ब्रॉक शायद कभी WWE में नज़र नहीं आएंगे। एरिक बिशफ ने हाल ही में 83 Weeks पर बात करते हुए दावा किया कि लैसनर अपना इन-रिंग रिटर्न करने के बजाए अपने फार्म पर काम करेंगे।
"अगर आप शारीरिक रूप से सक्षम हैं तो आप चाहे बिजनेस को पसंद करते हो या नहीं, अगर आप स्मार्ट होंगे तो यह जरूर करेंगे। आप पैसे कमाकर एक और फार्म खरीदेंगे, 70,000 डॉलर्स के John Deere ट्रैक्टर्स खरीदेंगे, आलू, सोयाबीन बोना चाहेंगे या आप जो भी फार्म में काम करते हैं। मुझे लगता है कि ब्रॉक यही करेंगे। मुझे नहीं लगता है कि उनका इन-रिंग रिटर्न करने का कोई इरादा है।"