WWE में अभी तक क्यों नहीं हुई है Brock Lesnar की वापसी? चौंकाने वाले कारण का हुआ खुलासा, फैंस को भी होगी हैरानी

क्या ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी होने में वक्त लगने वाला है?
क्या ब्रॉक लैसनर की WWE में वापसी होने में वक्त लगने वाला है?

Brock Lesnar WWE Return: ब्रॉक लैसनर के WWE में भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। उन्होंने SummerSlam 2023 के बाद से ही कंपनी से दूरी बना रखी है। ब्रॉक की अभी तक वापसी नहीं होने का बड़ा कारण विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के केस में उनका नाम आना है।

बता दें, पूर्व WWE कर्मचारी जेनल ग्रैंट ने इस साल की शुरूआत में विंस पर केस करते हुए उनपर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद ऐसा लगा था कि बीस्ट की कभी वापसी नहीं हो पाएगी। हालांकि, ट्रिपल एच ने WrestleMania प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ कर दिया कि ब्रॉक लैसनर अभी भी कंपनी का हिस्सा बने हुए हैं। यही नहीं, King and Queen of the Ring में हुए रैंडी ऑर्टन vs गुंथर मैच के दौरान ब्रॉक का जिक्र भी किया गया था।

इसके बाद से ही लैसनर की वापसी की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। हालांकि, रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मैल्टज़र की माने तो फिलहाल बीस्ट की वापसी रोककर रखी गई है क्योंकि उन्हें अभी तक WWE की लीगल टीम से हरी झंडी नहीं मिल पाई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी का जेनल ग्रैंट के साथ केस अभी भी जारी है। अब यह देखना रोचक होगा कि लीगल टीम कब ब्रॉक लैसनर को अनुमति देकर उनकी कंपनी में वापसी के दरवाजे खोलती है।

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर उनके पूर्व विरोधी ने किया बड़ा खुलासा

साल 2003 में ब्रॉक लैसनर का एक पैर वाले रेसलर जैक गोवेन के साथ फिउड देखने को मिला था। ब्रॉक ने जैक को उनके ही होमटाउन डेट्रॉइट में हराया था। गोवेन ने हाल ही में Cafe De Rene शो पर बात करते हुए लैसनर के साथ जुड़ी समस्या को लेकर बात की। उन्होंने कहा,

"वो लोग उन्हें हील के रूप में लोकप्रिय बनाना चाहते थे लेकिन यह काम नहीं कर रहा था। उन्हें क्राउड से बेबीफेस जैसा रिएक्शन मिल रहा था। यही कारण है उन्हें बू दिलाने के लिए कंपनी को कड़ा फैसला लेना पड़ा। उन्होंने प्लान बनाया कि मुझे मेरी मां और मेरे भाई के सामने ब्रॉक लैसनर के हाथों बुरी तरह पिटने के लिए बुक किया जाएगा। उन्हें लगा कि ब्रॉक द्वारा एक पैर वाले रेसलर की हालत खराब करने के बाद उन्हें फैंस से नफरत मिलेगी।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications