"The Rock माइक पर उनकी धज्जियां उड़ा देंगे" - WWE दिग्गज ने Roman Reigns के कट्टर दुश्मन को लेकर किया बड़ा दावा, John Cena की भी की तारीफ 

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक
अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और द रॉक

The Rock: एक WWE दिग्गज का मानना है कि रोमन रेंस (Roman Reigns) के कट्टर दुश्मन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) प्रोमो वॉर में द रॉक (The Rock) का सामना नहीं कर पाएंगे। रॉक शायद रेसलिंग बिजनेस के इतिहास में सबसे बेहतरीन प्रोमो देने वाले शख्स हैं। उन्हें बेहतरीन माइक स्किल्स की वजह से कुछ दशकों पहले हॉलीवुड में काम करने का मौका मिला था और वो आज हॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार्स में से एक बन चुके हैं।

बुली रे ने हाल ही में Busted Open Radio पर बात करते हुए दावा किया कि कोडी रोड्स माइक पर द रॉक को टक्कर नहीं दे पाएंगे और रॉक प्रोमो वॉर में उनकी धज्जियां उड़ा देंगे। बुली रे अपने पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा,

"कोडी को आखिरी चीज़ द रॉक को माइक पर टक्कर देने की कोशिश करनी चाहिए। हालांकि, ऐसा नहीं होगा। रॉक माइक पर कोडी रोड्स की धज्जियां उड़ा देंगे। ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि रोड्स माइक पर अच्छे नहीं हैं बल्कि द रॉक उनसे काफी बेहतर हैं।"

बुली रे ने जॉन सीना की तारीफ करते हुए कहा कि केवल 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन प्रोमो वॉर में पीपल्स चैंपियन को टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सीएम पंक भी प्रोमो वॉर में द रॉक के आगे टिकने में कामयाब रहे थे।

WWE दिग्गज The Rock ने Cody Rhodes के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं

youtube-cover

रोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में द रॉक के ब्लडलाइन जॉइन करने का ऐलान किया था। इसके थोड़ी देर बाद रॉक ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि वो पूरी कोशिश करेंगे कि कोडी WrestleMania से हारकर बाहर आएं। इस वजह से रोड्स के सामने बड़ी चुनौती सामने आ चुकी है।

पीपल्स चैंपियन के साथ-साथ ब्लडलाइन के बाकी मेंबर्स भी अमेरिकन नाईटमेयर को WrestleMania XL में हराने की कोशिश कर सकते हैं। इस चीज़ का नमूना इस हफ्ते Raw में देखने को मिला था जहां ब्लडलाइन के दखल के कारण कोडी रोड्स को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में पिनफॉल के जरिए हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि कोडी ब्लडलाइन नाम की इस चुनौती से किस प्रकार निपटने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now