CM Punk के WWE में वापसी के असली कारण का दिग्गज ने किया खुलासा, AEW का जिक्र करते हुए किया बड़ा दावा

WWE में सीएम पंक की वापसी से नया रोमांच आया है
WWE में सीएम पंक की वापसी से नया रोमांच आया है

CM Punk: WWE दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने हाल ही में सीएम पंक के कंपनी में वापसी को लेकर बात की। पंक इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड के जरिए करीब एक दशक में पहली बार रेड ब्रांड में नज़र आए। उन्होंने मेन इवेंट में प्रोमो देते हुए फैंस को संबोधित किया। दिग्गज ने खुलासा किया कि उन्होंने WWE फैंस को काफी मिस किया और उनकी घर में वापसी हो चुकी है।

The Busted Open पॉडकास्ट के हालिया एपिसोड में बुली रे ने AEW का जिक्र करके सीएम पंक के WWE में वापसी को लेकर बड़ा दावा किया। रे ने कहा,

"उन्होंने आखिरी में कैमरे में देखकर जो कुछ भी कहा उससे वो मुझे सच्चे इंसान लगे। यह मेरी राय है। मुझे लगता है कि रियल सीएम पंक वहां ढेर सारे पैसे के लिए हैं जो कि वो लोग उन्हें दे रहे हैं लेकिन इसके साथ ही वो एक प्वाइंट भी प्रूव करना चाहते हैं। वो AEW को बताना चाहते हैं कि आपने एक स्टार खो दिया है।"

WWE दिग्गज रिंग में Brock Lesnar, CM Punk और Roman Reigns को एक साथ देखना चाहते हैं

बुली रे ने शो के दौरान पॉल हेमन के क्रिएटिव जीनियस के बारे में भी बात की। उन्होंने पिछले दो दशकों में ब्रॉक लैसनर, सीएम पंक, रोमन रेंस जैसे कंपनी के कुछ सबसे बड़े सुपरस्टार्स को मैनेज किया है। बुली रे इन तीन सुपरस्टार्स को एक साथ रिंग में देखना चाहते हैं।

WWE दिग्गज ने इस बारे में बात करते हुए कहा,

"हम WrestleMania मोमेंट्स के बारे में बात करते हैं लेकिन एक मोमेंट है जो कि मैं एक दिन WWE रिंग में होते हुए देखना चाहूंगा। मैं रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, सीएम को थ्री-वे स्टेयरडाउन में देखना चाहूंगा और पॉल हेमन उस वक्त रिंग के बीच में खड़े होंगे। यह क्या स्टोरी होगी। पिछले 20 साल में पॉल हेमन द्वारा मैनेज किए गए 3 बड़े सुपरस्टार्स को एक साथ देखना काफी शानदार पल होगा।"

भले ही, सीएम पंक की WWE में वापसी हो चुकी है लेकिन ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस काफी समय से ब्रेक पर हैं। ब्रॉक लैसनर SummerSlam 2023 के बाद से ही WWE टीवी पर नज़र नहीं आए हैं। वहीं, रोमन रेंस Crown Jewel में एलए नाइट को हराने के बाद टीवी से गायब हो गए थे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now