"मैं अगर WWE Raw में होता तो आपके सिर पर स्टील चेयर से मारता"- दिग्गज ने दी Roman Reigns के साथी को खुलेआम धमकी

पूर्व WWE बुली रे ने पॉल हेमन को धमकी दी है
पूर्व WWE बुली रे ने पॉल हेमन को धमकी दी है

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE में इस समय कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और रोमन रेंस (Roman Reigns) के बीच चल रही स्टोरीलाइन पर सभी की नजर टिकी हुई है। इसी कड़ी में पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन बुली रे (Bully Ray) भी चर्चा का विषय बन गए हैं। उन्होंने पॉल हेमन (Paul Heyman) के संदेश का जवाब देते हुए रोमन रेंस पर निशाना साधा है।

Ad

Raw के लेटेस्ट एपिसोड के खत्म होने के बाद बुली रे ने सोशल मीडिया पर फैंस से पूछा था कि क्या वो कोडी रोड्स पर भरोसा करते हैं। उनके इस सवाल का जवाब पॉल हेमन ने दिया था। इस दौरान द वाइजमैन ने कहा था,

"हां, वो (फैंस) कोडी रोड्स पर भरोसा करते हैं और वो कभी भी रोमन रेंस को हरा नहीं पाएंगे।"

इस जवाब के बाद बुली रे ने पॉल हेमन को सोशल मीडिया पर ही खुलेआम धमकी दे दी। पॉल हेमन के जवाब पर बुली रे ने भी काउंटर किया और कई पॉइंट्स रखें। उन्होंने पॉल हेमन को धमकी देते हुए कहा कि अगर Raw में वो कोडी रोड्स की जगह होते हैं, तो वो उनपर स्टील चेयर से हमला कर देते। उन्होंने अपनी बात को पॉइंट्स में रखते हुए कहा,

"डिअर पॉल हेमन! 1.मुझे कोडी रोड्स पर भरोसा है। 2. आपने रोमन रेंस को अपना ट्राइबल चीफ बताया है, वो हमारे ट्राइबल चीफ हैं। 3. मैं अगर Raw में कोडी की जगह होता, तो आपके सिर पर स्टील चेयर से जरूर हमला करता। 4. आप मुझे आज ही कॉल कर सकते हैं।"
Ad

WWE Raw में Paul Heyman ने Cody Rhodes को दी थी धमकी

WWE Raw के लेटेस्ट एपिसोड में पॉल हेमन ने कोडी रोड्स को डराने की कोशिश की थी। शो के मेन इवेंट में कोडी रोड्स का सामना ग्रेसन वॉलर से हुआ था। इस मैच में ऑस्टिन थ्योरी ने इंटरफेयर करने की कोशिश की थी, लेकिन इसके बाद भी रोड्स ने जीत हासिल की। इस मुकाबले के बाद पॉल हेमन कुछ सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ बाहर आए और उन्होने द अमेरिकन नाईटमेयर को डराने की कोशिश की।

पॉल हेमन ने कोडी रोड्स को धमकी देते हुए कहा था कि उन्हें द रॉक को दी गई चुनौती को वापस लेना होगा। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने रोड्स पर अटैक करने की कोशिश भी की थी, लेकिन द अमेरिकन नाईटमेयर ने सबको रिंग से भगा दिया था

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications