WWE दिग्गज ने Brock Lesnar के WrestleMania विरोधी की भविष्यवाणी की, चैंपियन के खिलाफ द बीस्ट को देखने की जताई इच्छा

Ujjaval
WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के लिए विरोधी चुना
WWE दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के लिए विरोधी चुना

Brock Lesnar: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के आयोजन में काफी समय बाकी है। अभी से फैंस उस शो के लिए अलग-अलग तरह की संभावनाएं जता रहे हैं। इस शो में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के संभावित मैच को लेकर रेसलिंग दिग्गज बुली रे (Bully Ray) ने बड़ा बयान दिया है।

Busted Open पॉडकास्ट पर WWE Hall of Famer बुली रे ने ब्रॉक लैसनर के WrestleMania 40 मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने बताया कि द बीस्ट का इस शो में मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर के खिलाफ मैच हो सकता है। गुंथर ने सबसे ज्यादा समय तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहने का रिकॉर्ड बनाया है।

दूसरी ओर ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर की अनडिफिटेड स्ट्रीक को खत्म कर चुके हैं। बुली रे के अनुसार स्टोरीलाइन के दौरान द बीस्ट, गुंथर को अंडरटेकर की ऐतिहासिक स्ट्रीक को तोड़ने के बारे में बता सकते हैं और उनके टाइटल रन को खत्म करने का दावा कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि हमें WrestleMania में ब्रॉक लैसनर और गुंथर के बीच मैच मिलने वाला है। अगर ब्रॉक लैसनर, गुंथर के सामने आते हैं, तो वो अंडरटेकर की ऐतिहासिक स्ट्रीक को खत्म करने के बारे में बात कर सकते हैं। ब्रॉक, गुंथर को याद दिला सकते हैं कि उन्होंने अंडरटेकर की 21 मैचों की स्ट्रीक में 1 हार को शामिल किया था। इसी के चलते WrestleMania में वो गुंथर को हरा सकते हैं।"

WWE दिग्गज Bully Ray के अनुसार Brock Lesnar को हराने से Gunther को फायदा होगा

बुली रे ने पॉडकास्ट के दौरान बताया कि ब्रॉक लैसनर को हराने से गुंथर को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा,

"मैं ब्रॉक लैसनर को इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के रूप में सोच रहा हूं और इससे टाइटल काफी महत्वपूर्ण बन जाएगा। ब्रॉक लैसनर भी यहां गुंथर के खिलाफ हार सकते हैं क्योंकि इसी से रिंग जनरल खुद को साबित कर पाएंगे। 600-700 दिनों तक बतौर चैंपियन रहना जबरदस्त चीज़ है लेकिन ब्रॉक लैसनर को हराना एक असली उपलब्धि रहेगी।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now