WWE Royal Rumble में चोटिल हुए दिग्गज ने फेमस Superstar को दिया भावुक संदेश, Roman Reigns के खिलाफ स्टोरीलाइन खत्म करने के लिए कहा

roman reigns cody rhodes cm punk
WWE दिग्गज ने फेमस सुपरस्टार को दिया भावुक संदेश

WWE: WWE Royal Rumble 2024 में मेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच की बात करें तो कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और सीएम पंक (CM Punk) आखिरी 2 सुपरस्टार्स बचे थे, लेकिन अंत में रोड्स विजयी रहे। उसके बाद रॉ (Raw) में सीएम पंक ने बताया कि उनके हाथ में चोट आई है, जिसके कारण वो रेसलमेनिया (WrestleMania 40) का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

अब WWE ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सीएम पंक और कोडी रोड्स को एक भावुक मोमेंट शेयर करते हुए देखा गया। 'द बेस्ट इन द वर्ल्ड' बहुत भावुक दिखाई दे रहे थे और उन्होंने कोडी रोड्स को गले लगाते हुए उनकी स्टोरी के फिनिश होने की कामना की। इससे पूर्व Raw में चोट की घोषणा करते हुए भी पंक को भावुक होते देखा गया था।

आपको बता दें कि 2024 में Royal Rumble विजेता बनने के बाद कोडी रोड्स ने अभी तक WrestleMania 40 के लिए अपोनेंट नहीं चुना है। एक तरफ वो रोमन रेंस से पिछले साल मेनिया में मिली हार का बदला लेना चाहेंगे, लेकिन Raw के हालिया एपिसोड में मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस ने उनके साथ WrestleMania 40 में मैच लड़ने की बात कह कर द अमेरिकन नाईटमेयर के मन में संदेह पैदा कर दिया था।

Cody Rhodes ने WWE Royal Rumble में 26 सालों के बाद रचा था इतिहास

WWE में Royal Rumble मैच को लगातार 2 साल जीतने वाले रेसलर्स की संख्या बहुत कम है। 2024 से पूर्व केवल 3 ही सुपरस्टार्स ऐसा कर पाए थे, लेकिन कोडी रोड्स ऐसा करने वाले चौथे सुपरस्टार बन गए हैं।

उन्होंने WWE Royal Rumble 2023 को जीतने के बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस को चैलेंज किया था, लेकिन सोलो सिकोआ के इंटरफेरेंस के कारण जीत दर्ज नहीं कर पाए थे। वहीं 2024 में एक बार फिर उन्होंने रंबल विजेता होने की उपलब्धि हासिल की है। उनसे पहले केवल हल्क होगन (1990 और 1991), शॉन माइकल्स (1995 और 1996) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (1997 और 1998) ही ऐसा कर पाए हैं। ऑस्टिन के 26 सालों के बाद द अमेरिकन नाईटमेयर ने ये कीर्तिमान स्थापित किया है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now