CM Punk Hints Big Surprise: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) इवेंट अब करीब आता जा रहा है। इस शो में फैंस को हमेशा ही बड़े सरप्राइज देखने को मिलते हैं। मेंस और विमेंस Royal Rumble में बड़े-बड़े रिटर्न होते हैं। अब 2025 के रंबल मैचों पर फैंस की नज़र है और हर कोई इसी तरह के रिटर्न की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। अब सीएम पंक ने बहुत बड़े संकेत दे दिए हैं।
WWE की बैकस्टेज इंटरव्यूअर जैकी रेडमंड ने थोड़े समय पहले एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें वो अलग-अलग WWE स्टार्स से पूछ रही हैं कि विमेंस Royal Rumble में कौन सा शॉकिंग नाम नज़र आ सकता है। इसपर सीएम पंक ने एक ऐसी प्रतिक्रिया दी है, जिसे सुनकर आपका विमेंस Royal Rumble मैच को लेकर उत्साह दोगुना हो जाएगा। उन्होंने कहा,
"एक बड़ा नाम है, जिसके बारे में मैं नहीं बताने वाला हूं, क्योंकि मेरे लिए इससे मुश्किलें बढ़ सकती हैं।"
आप नीचे पोस्ट देख सकते हैं:
सीएम पंक की पत्नी एजे ली ने 2015 में WWE को अलविदा कह दिया था। इसके बाद से वो रेसलिंग से पूरी तरह दूर हैं और फैंस उन्हें जल्द वापसी करते हुए देखना चाहते हैं। पंक वापस आ गए हैं और इसी वजह से उनकी पत्नी के आने के चांस भी लग रहे थे। इसे लेकर कुछ रिपोर्ट भी सामने आई थी। अब सीएम पंक ने इस तरह का बयान देकर फैंस को अपनी पत्नी के विमेंस Royal Rumble मैच द्वारा लगभग 10 साल में ऐतिहासिक रिटर्न करने के हिंट दे दिए हैं।
2025 के विमेंस Royal Rumble मैच के लिए किन-किन WWE स्टार्स ने एंट्री का ऐलान कर दिया है?
विमेंस Royal Rumble मैच के लिए कई सारी बड़ी स्टार्स ने अपनी-अपनी एंट्री ऑफिशियल कर दी है। इसमें नाया जैक्स, लिव मॉर्गन, बियांका ब्लेयर, नेओमी, बेली, राकेल रॉड्रिगेज़, इयो स्काई, आईवी नाइल और लायरा वैल्किरिया जैसे बड़े नाम मौजूद हैं। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर एक साल से ज्यादा समय के बाद आखिर WWE में अपनी वापसी करने वाली हैं। उन्होंने भी Royal Rumble मैच में अपनी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया है। अभी 10 नाम कन्फर्म हो गए हैं और फैंस जरूर इस मुकाबले में कुछ सरप्राइज देखना चाहेंगे।