WWE दिग्गज CM Punk ने Hall of Famer और हॉलीवुड मेगास्टार की पोस्ट को किया शेयर, दिल छू लेने वाला संदेश देकर खींचा फैंस का ध्यान

Ujjaval
WWE दिग्गज को लेकर सीएम पंक ने शेयर किया खास पोस्ट
WWE दिग्गज को लेकर सीएम पंक ने शेयर किया खास पोस्ट

CM Punk & Batista: WWE सुपरस्टार सीएम पंक (CM Punk) अभी काफी चर्चा का विषय हैं। वो इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और अलग-अलग चीज़ों को लेकर पोस्ट शेयर करते हैं। अब उन्होंने पूर्व WWE चैंपियन और हॉलीवुड मेगास्टार बतिस्ता (Batista) की एक जबरदस्त पोस्ट साझा करते हुए उन्हें खास मैसेज दिया।

सीएम पंक ने हाल ही में बतिस्ता की एक इंस्टाग्राम रील को स्टोरी पर शेयर किया। इसी बीच उन्होंने बतिस्ता की तारीफ करते हुए उन्हें सपनों के पीछे भागने वाला बताया। पंक और बतिस्ता असल जीवन में काफी अच्छे दोस्त हैं और इसी के चलते उन्होंने अपने दोस्त के लिए दिल छू लेने वाली बात लिखी है। उन्होंने स्टोरी में लिखा,

"Dream Chaser"

आप नीचे सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज Batista को CM Punk का 2014 में कंपनी छोड़ने का ढंग पसंद नहीं आया

2018 में E & C's Pod of Awesomeness पर बतिस्ता नज़र आए थे। इसी बीच उनसे 2014 में उनके WWE रन और पंक के कंपनी छोड़ने के बारे में पूछा गया था। इसपर बतिस्ता ने अपनी राय देते हुए बताया कि उन्हें पंक का WWE से जाने का तरीका पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा,

"आप सभी को पता है कि मुझे सीएम पंक पसंद हैं। मेरा हमेशा ही पंक के साथ अच्छा तालमेल रहा है। मुझे लोगों से अमूमन यह सुनने को मिलता है कि मेरे वापस आने के कारण वो कंपनी छोड़कर चले गए। मैं सोचता था, 'यह बात कहां से सामने आई?' मैं इस चीज़ से खुश नहीं था, जिस तरह से उन्होंने कंपनी को अलविदा कहा। हम इस तरह से बिजनेस नहीं किया करते थे। ब्रॉक लैसनर अपने समय में भी ऐसा कर चुके हैं। आपको पता है कि कई सारे लोग उन्हें (ब्रॉक लैसनर) आगे लाने के लिए लाइन में लगे हुए थे लेकिन उन्होंने कंपनी से जाने का फैसला किया।"
youtube-cover

Survivor Series: WarGames प्रीमियम लाइव इवेंट में आखिर सीएम पंक ने वापसी कर ली। वो शो के मेन इवेंट में हुए WarGames मैच के बाद आए और सभी को चौंका दिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now