CM Punk & Seth Rollins: पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक (CM Punk) और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच चल रही असल जीवन की अनबन अब खत्म हो गई है। हालिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है। इसके अलावा इस रिपोर्ट में कहा गया है कि WWE सीएम पंक के रिटर्न से खुश हैं।
पूर्व WWE चैंपियन सीएम पंक ने Survivor Series 2023 के दौरान कंपनी में वापसी की थी। उनकी वापसी से फैंस काफी ज्यादा खुश हुए थे, लेकिन सैथ रॉलिंस इससे ज्यादा खुश नहीं थे। पंक और रॉलिंस के बीच दुश्मनी काफी समय से थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि WrestleMania 40 में इन दोनों के बीच मैच हो सकता है। Royal Rumble 2024 मैच के दौरान पंक की कोहनी में चोट लग गई थी, जिस वजह से वो इस समय इन रिंग एक्शन से दूर हैं।
वहीं, Raw के लेटेस्ट एपिसोड में सीएम पंक एक सैगमेंट का हिस्सा बने थे। इस दौरान WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पंक पर अटैक कर दिया था। इस दौरान सैथ ने उन्हें बचाया था और ड्रू मैकइंटायर को स्टॉम्प से हिट किया था।
PWTorch के वेड कैलर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Raw में हुए सैगमेंट की तैयारी के लिए सीएम पंक और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस काफी अच्छे से एक-दूसरे से बात कर रहे थे। इसके अलावा सीएम पंक को लेकर लॉकर रूम में सभी रेसलर्स और मैनेजमेंट भी पॉजिटिव प्रतिक्रियाएं ही दे रहे हैं।
WWE WrestleMania 40 में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे सीएम पंक
WWE फैंस काफी समय से WrestleMania 40 में सीएम पंक के रोल को लेकर सवाल उठा रहे थे। इसी बीच WrestleMania में पंक ने खुद अपनी भूमिका को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वो ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस के बीच होने वाले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। ऐसे में फैंस को इस मैच के दौरान कई दिलचस्प चीज़ें पंक की तरफ से सुनने को मिल सकती हैं। पंक अपनी प्रोमो स्किल्स के लिए जाने भी जाते हैं। ऐसे में फैंस को शो ऑफ शोज में इस मैच के दौरान काफी मजा आने वाला है।