CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) की सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 के जरिए WWE में वापसी देखने को मिली थी। उन्होंने हाल ही में MSG लाइव इवेंट में डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के खिलाफ मैच के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न किया। यह उनका WWE में साल 2014 के बाद पहला मैच था।
पंक ने इस मुकाबले में डॉमिनिक को GTS देकर पिन करते हुए जीत हासिल की थी। वहीं, मुकाबले के बाद उन्होंने क्राउड को संबोधित किया था। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने प्रोमो देते हुए कहा-
"मैं यहां खुद के लिए आया था लेकिन आप लोग चीज़ों को चलाते हैं। आप लोग मेरे करियर के महानतम पलों के दौरान मेरे साथ रहे और यह उनमें से एक है।"
इसके बाद सीएम पंक ने क्राउड को अपने साथी WWE यूनिवर्स मेंबर्स को हैलो कहने और हाथ मिलाने को कहा। पंक ने यह भी कहा कि वो उठने, रिंग में होने और फैंस को उन्हें रेसलिंग करते हुए देखने के लिए आने के लिए शुक्रगुजार हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने आगे कहा-
"मैं वो खत्म करने आया हूं जो कि मैंने शुरू किया था। इन सब की शुरूआत आज सबसे फेमस एरीना और महानतम फैंस के बीच हुई। मैं Royal Rumble को जीतूंगा और WrestleMania को मेन इवेंट करूंगा। मैं अपनी कहानी खत्म नहीं कर रहा हूं, यह तो बस शुरूआत है।"
WWE दिग्गज CM Punk मेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद किस वर्ल्ड चैंपियन को चुनौती देना चाहते हैं?
सीएम पंक ने Raw जॉइन करने के बाद यह साफ कर दिया था कि मेंस Royal Rumble मैच जीतने की स्थिति में वो WrestleMania 40 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस को चुनौती देना चाहेंगे। हालांकि, पंक के लिए Royal Rumble मैच जीतना आसान नहीं होगा और रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स जैसे कुछ सुपरस्टार्स हैं जो कि उनके यह मैच जीतने के इरादे पर पानी फेर सकते हैं।
अभी यह साफ नहीं है कि सैथ रॉलिंस Royal Rumble 2024 में किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। सैथ नए साल पर Raw के स्पेशल एपिसोड में जरूर ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे।