Cody Rhodes & Brock Lesnar: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली थी। WWE में दोबारा आने के बाद अमेरिकन नाईटमेयर का कद बढ़ गया है। वो कई सारे दिग्गजों के खिलाफ रिंग शेयर कर चुके हैं। उनका अगला मैच समरस्लैम (SummerSlam 2023) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ आने वाला है। उन्होंने अपने आने वाले मैच को सबसे फेवरेट बताया है।
एक फैन ने थोड़े समय पहले ही कोडी रोड्स से ट्विटर पर शानदार सवाल किया। उन्होंने यहां रोड्स से WWE में वापसी करने के बाद उनके फेवरेट मैच के बारे में पूछा। इसपर अमेरिकन नाईटमेयर ने जवाब देते हुए अपने अगले मैच को हाइप किया। उन्होंने कहा,
"मेरा अगला मैच!"
आप नीचे कोडी रोड्स का ट्वीट देख सकते हैं:
WWE SummerSlam 2023 में Cody Rhodes लेंगे Brock Lesnar से बदला?
ब्रॉक लैसनर और कोडी रोड्स के बीच पिछले कुछ महीनों से दुश्मनी देखने को मिल रही है। उनके बीच अब SummerSlm 2023 में सिंगल्स मैच होगा और सभी को उम्मीद है कि इसी के साथ दोनों की दुश्मनी का बढ़िया तरह से अंत देखने को मिलेगा। द बीस्ट और अमेरिकन नाईटमेयर की यह दुश्मनी WrestleMania 39 के बाद Raw के एपिसोड द्वारा शुरू हुई थी।
इस शो में कोडी रोड्स और ब्रॉक लैसनर टीम बनाकर रोमन रेंस और सोलो सिकोआ का सामना करने वाले थे। यहां लैसनर ने मैच शुरू होने से पहले कोडी पर हमला कर दिया। इसके बाद Backlash 2023 में उनके बीच मैच हुआ और यहां रोड्स को एक बड़ी जीत मिली। ब्रॉक ने इसके बाद रोड्स को दोबारा लड़ने के लिए चैलेंज किया। उनके बीच Night of Champions में दूसरा मैच देखने को मिला।
पहले से ही कोडी के हाथ में चोट लगी थी और इसके बावजूद वो मुकाबले का हिस्सा बने। लैसनर ने उनकी चोट का फायदा उठाया और उसी को निशाना बनाते हुए बड़ी जीत दर्ज की। लैसनर ने थोड़े समय पहले Raw के एपिसोड में आकर कोडी पर उनकी मां और परिवार के सामने हमला किया था। रोड्स ने साफ तौर पर बता दिया है कि वो इस बेइज्जती का बदला द बीस्ट से लेंगे। देखना होगा कि SummerSlam 2023 में किसकी जीत होती है।