CM Punk: सीएम पंक (CM Punk) ने WWE सर्वाइवर सीरीज: वॉरगेम्स (Survivor Series: WarGames) 2023 में वापसी की थी। उनकी वापसी से फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। वो अपने रिटर्न के बाद टॉप मर्च सेलर भी बन गए थे। सीएम पंक की पॉपुलैरिटी की वजह से WWE ने उनकी बहुत सी मार्च को सेल किया है, हालांकि अब वो कंपनी के टॉप मर्चेंडाइज सेलर नहीं रहे हैं। आर ट्रुथ (R-Truth) अब कंपनी के टॉप मर्चेंडाइज सेलर बन गए हैं।
WWE में वापसी के बाद पंक मर्चेंडाइज सेलिंग में टॉप पर थे, लेकिन इस हफ्ते वो इस लिस्ट में नहीं है। उन्हें इस बार WWE दिग्गज और पूर्व चैंपियन आर ट्रुथ ने पीछे छोड़ दिया है। आर ट्रुथ ने हाल में लाइव टीवी पर वापसी की थी और उन्होंने द जजमेंट डे के मेंबर जेडी मैकडॉना को हराया था। इस मैच में ये शर्त रखी गई थी कि जिसे हार मिलेगी उसे द जजमेंट डे को छोड़ना होगा।
आर ट्रुथ ने सभी को हैरान करते हुए जीत हासिल की थी। इस जीत के बाद WWE ने आर ट्रुथ और जजमेंट को लेकर कई टी शर्ट्स रिलीज की थी। फैंस को ये टी शर्ट्स काफी ज्यादा पसंद आ रही है। ये टी शर्ट्स इस समय कंपनी के टॉप सेलिंग आइटम्स में से एक हैं।
WWE में R-Truth ने अपना आखिरी मैच किसके खिलाफ लड़ा था?
पूर्व चैंपियन आर ट्रुथ पिछले हफ्ते हुए Raw के Day 1 एपिसोड में दिखाई दिए थे। यहां उन्होंने द मिज़ के साथ टीम बनाकर जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना का सामना किया था। इस मुकाबले को ट्रुथ और मिज़ की टीम ने जीता था। इसके बाद इस हफ्ते Raw में ट्रुथ का खास इंटरव्यू भी देखने को मिला था।
आर ट्रुथ अगले हफ्ते Raw में भी द मिज़ के साथ टीम बनाने वाले हैं और उनका सामना जजमेंट डे के फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ होना है।
वहीं, अगर सीएम पंक की बात करें तो उन्होंने हाल में ही डॉमिनिक मिस्टीरियो को लाइव मैच में हराया था। इसके अलावा वो Royal Rumble 2024 में भी हिस्सा लेने वाले हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से उन्हें इस मैच में बुक करता है।