CM Punk: WWE Raw के हालिया एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) ने अपने फ्यूचर को लेकर दो बड़े ऐलान किए हैं। पहले उन्होंने रॉ (Raw) के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और फिर अगले साल होने वाले रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) मैच में अपनी एंट्री का ऐलान भी कर दिया।
WWE ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि सीएम पंक इस हफ्ते बताएंगे कि आखिर वो किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाले हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने Raw में एडम पीयर्स के ऑफर को स्वीकार किया और इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर रेड ब्रांड का हिस्सा बन गए। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने आकर पंक के ऊपर निशाना साधा।
रॉलिंस ने पंक की बेइज्जती भी की। इस बीच पंक ने शानदार जवाब देते हुए कहा,
"मैंने कभी भी किसी से कुछ नहीं मांगा, बल्कि मैं खुद से चीज़ें करना चाहता हूं। मैं मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बनने वाला हूं और अगर मैं जीतता हूं, तो शायद मैं आपके (सैथ रॉलिंस) टाइटल के लिए ही आने वाला हूं।"
आपको बता दें कि सीएम पंक पहले सुपरस्टार नहीं है, जिन्होंने Royal Rumble मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान किया है। उनसे पहले अमेरिकन नाईटमेयर कोडी रोड्स भी ऐलान कर चुके हैं कि वो अगले 30 मेंस रंबल मैच का हिस्सा होंगे। देखना होगा कि आने वाले समय में कौन-कौन से स्टार्स इस मैच के लिए अपनी एंट्री का ऐलान करते हैं।
WWE Royal Rumble मैच में आखिरी बार कब दिखाई दिए थे CM Punk?
सीएम पंक आखिरी बार साल 2014 में मेंस Royal Rumble मैच का हिस्सा बने थे। उनके पास वो मैच जीतने का मौका था, लेकिन केन द्वारा किए गए अटैक की वजह से उनके हाथ से अच्छा मौका चला गया था। यह उनका कंपनी में आखिरी मैच भी था। अब 10 साल बाद पंक पहली बार इस मैच का हिस्सा बनने वाले हैं।
पूर्व WWE चैंपियन की कोशिश इस मैच को जीतते हुए इतिहास रचने पर होगी और इसके साथ ही अपनी स्टोरी खत्म करने की ओर बढ़ भी सकते हैं। पंक अपने करियर में आजतक इस मैच को नहीं जीते हैं और उनके पास पहली बार यह कारनामा करने का मौका होगा। इसके अलावा इस मैच को जीतते हुए वो WrestleMania को मेन इवेंट भी कर सकते हैं।
पंक ने पिछले हफ्ते SmackDown में साफ कर दिया था कि वो WrestleMania को मेन इवेंट करना चाहते हैं। इसके अलावा पंक के रंबल मैच को जीतते ही फैंस को उनका और सैथ रॉलिंस का मैच भी देखने को मिल जाएगा।