Goldberg vs Gunther Scrapped: गोल्डबर्ग (Goldberg) काफी समय से WWE में नज़र नहीं आए हैं और फैंस उन्हें टीवी पर दोबारा देखने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि गोल्डबर्ग आखिरी बार WWE में Bad Blood 2024 इवेंट का हिस्सा बने थे। बाद में उन्होंने ऐलान किया था कि वो 2025 में अपना आखिरी मैच लड़ेंगे। अब दिग्गज के संभावित विरोधी को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है।
PWN Reports ने बड़ा खुलासा करके बताया कि WWE ने गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच मैच के प्लान को कैंसिल कर दिया है। अब इस विषय पर मैनेजमेंट के बीच किसी तरह की बातचीत नहीं हो रही है। बता दें कि गोल्डबर्ग की रिंग जनरल के साथ पिछले साल Bad Blood में जबरदस्त तरीके से बहस हुई थी। इसी के चलते दोनों के बीच मैच की नींव रख दी गई थी और कई लोगों के लिए यह उसी के बाद ड्रीम मैच बना हुआ है। अब शायद गोल्डबर्ग की वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से भिड़ंत नहीं होगी।
रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया गया कि गोल्डबर्ग 2025 की गर्मियों में अपना आखिरी मैच लड़ेंगे। इसी वजह से SummerSlam या फिर Crown Jewel में कुछ अच्छे संभावित विकल्प हैं। गोल्डबर्ग ने खुद इस बारे में बताया था। हाल ही में स्वाथ्य पर अपडेट देते हुए उन्होंने कहा था कि वो स्टेम सेल ट्रीटमेंट ले रहे हैं और इससे वो अपने स्वास्थ्य को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
गुंथर ने काफी समय पहले बताया था कि उन्हें WWE में अपना रिटायरमेंट मैच नहीं मिला था। वो इसकी मांग कर रहे थे और जब गोल्डबर्ग Bad Blood का हिस्सा बने, तो एक चीज क्लियर हो गई कि दिग्गज WWE में एक आखिरी बार जरूर लड़ते हुए दिखाई देंगे।
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने गोल्डबर्ग को लेकर बात की थी
नवंबर 2024 में La Previa को गुंथर ने इंटरव्यू दिया था। इसी बीच उन्होंने गोल्डबर्ग के साथ Bad Blood में हुई बहस को लेकर बात की थी। इसी बीच रिंग जनरल ने बताया कि ट्रिपल एच ने उन्हें रिंग में आकर Crown Jewel चैंपियनशिप को प्रमोट करने के लिए कहा था। उन्हें उस समय नहीं पता था कि गोल्डबर्ग भी वहां पर हैं। इसी वजह से जब उन्होंने गोल्डबर्ग को एकदम से देखा, तो फिर उन्होंने उनका मजाक उड़ाने का फैसला कर लिया। यही से दोनों के बीच चीजें खराब हो गई। देखना होगा कि गुंथर से गोल्डबर्ग का मैच नहीं होता है, तो फिर कौन दिग्गज से लड़ सकता है।