"मैं वापस आ गया हूं"- WWE दिग्गज ने भरी हुंकार, वीडियो डालकर दी कड़ी चेतावनी! जल्द लड़ेंगे रिटायरमेंट मैच?

Ujjaval
गोल्डबर्ग ने स्वास्थ्य पर अपडेट दिया (Photo: WWE.com)
गोल्डबर्ग ने स्वास्थ्य पर अपडेट दिया (Photo: WWE.com)

Goldberg Provides Big Update: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने कुछ महीनों पहले बताया था कि वो एक आखिरी मैच लड़ने वाले हैं। पहले फैंस को लगा था कि यह रेसलमेनिया (WrestleMania) में होगा लेकिन गोल्डबर्ग ने खुद बताया था कि समर के आसपास उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा सकती है। अब दिग्गज ने बड़ा अपडेट देकर फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है और लग रहा है कि वो रिटर्न की तैयारी कर रहे हैं।

Ad

गोल्डबर्ग ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट की। इसमें उन्होंने अपने स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा अपडेट दिया। गोल्डबर्ग ने वीडियो के कैप्शन द्वारा बताया कि वो वापस आ चुके हैं। उन्होंने लिखा,

"मैं वापस आ चुका हूं।"

गोल्डबर्ग ने वीडियो में बोला कि वो स्टेम सेल ट्रीटमेंट से वापस आ गए हैं और अब जिम में कदम रखने वाले हैं। दिग्गज इसके द्वारा संकेत दे रहे हैं कि वो अपने संभावित रिटायरमेंट मैच की तैयारी में लग चुके हैं। इस खबर से जरूर फैंस का उत्साह बढ़ गया होगा। गोल्डबर्ग ने वीडियो में यह भी लिखा कि कड़ी चेतावनी दी जा चुकी है। खैर, गोल्डबर्ग ने वीडियो में हुंकार भरते हुए कहा,

"एक बात मैं आपके सामने अभी रखना चाहता हूं। मैं अपने स्टेम सेल ट्रीटमेंट के बाद तीन हफ्ते के ब्रेक को सर्वाइव कर चुका हूं। मैं यह कहना चाहूंगा कि यह क्या हो रहा है। आपको पता होगा, तो आप समझ जाएंगे।"

आप नीचे गोल्डबर्ग की पोस्ट देख सकते हैं:

Ad

WWE में गोल्डबर्ग और गुंथर के बीच संभावित मैच पर कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी

WWE Bad Blood 2024 में गुंथर ने प्रोमो कट किया था और इसी बीच वहां मौजूद गोल्डबर्ग की बेइज्जती की थी। दिग्गज इसी के चलते बैरिकेड कूदकर रिंग में आने लगे थे लेकिन सिक्योरिटी ने उन्हें रोका। इसी के चलते WCW दिग्गज और वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के मैच के संकेत मिले थे। PWN Reports ने थोड़े समय पहले ही अपनी रिपोर्ट में बताया था कि गोल्डबर्ग के गुंथर से मैच को लेकर प्लान बदल चुके हैं। अब यह मुकाबला WWE की लिस्ट पर नहीं है। देखना होगा कि गोल्डबर्ग रेसलिंग जगत में अपना आखिरी मैच किस स्टार के खिलाफ लड़ते हुए नज़र आते हैं। यह जल्द हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications