Goldberg Wants Face Big Names: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) रेसलिंग इतिहास के सबसे खतरनाक स्टार्स में से एक माने जाते हैं। दिग्गज ने अपने करियर में कई सारे स्टार्स से मैच लड़ा है और 2025 में वो रिटायरमेंट लेने वाले हैं। अब गोल्डबर्ग ने कुछ स्टार्स का नाम लिया है, जिनसे वो रिटायरमेंट से मैच में भिड़ना पसंद करेंगे।
गोल्डबर्ग ने हाल ही में एरियल हेलवानी को इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच की इच्छा जताई। दिग्गज ने कहा,
"मैं रोमन रेंस के खिलाफ रीमैच लड़ना पसंद करूंगा। ऐसे कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जो बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं और वो स्टारडम की राह पर हैं। अगर वो वहां तक नहीं पहुंचे हैं, तो आगे इसकी संभावना है।"
इसी इंटरव्यू के दौरान WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने बताया कि जॉन सीना से कभी उनका मैच नहीं हुआ है और वो यह मुकाबला चाहते हैं। इस बीच दिग्गज ने बताया कि इस जनरेशन के कई फैंस उन्हें शायद नहीं जानते होंगे। उन्होंने कहा,
“मुझे कभी भी जॉन सीना के खिलाफ जाने का मौका नहीं मिला है। यह एकदम शानदार रहता। ऐसे कई सारे लोग हैं, जिनसे मैं पहले लड़ना पसंद करता। अब यह मैच बिजनेस के लिए क्या फायदा करेगा? ऐसे कई सारे लोग हैं, जो अभी रेसलिंग देख रहे हैं लेकिन मुझे नहीं जानते हैं। कई लोग मुझे इस कारण से भी नहीं जानते, क्योंकि मुझे लेकर वो नकारात्मक बात करते हैं। मुझे लगता है कि मैं नई चीजें करने वाला व्यक्ति था।"
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने गुंथर से मैच लड़ने की भी जताई इच्छा
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग ने एरियल हेलवानी से ही बातचीत के दौरान गुंथर से लड़ने की संभावना पर बात की और बताया कि वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन से लड़ना पासिंग द टॉर्च मोमेंट की तरह होगा। दोनों के बीच वैसे भी Bad Blood इवेंट द्वारा मैच के संकेत मिल गए थे। उन्होंने कहा,
“वो (गुंथर) नई जनरेशन के हैं। मैं पुरानी पीढ़ी का हूं। इसी वजह से एक तरह से यह उन्हें आगे लाने के एक मौके की तरह होगा। मैं किसी भी तरह से इस मौके के लिए मना नहीं करूंगा।"
गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस, जॉन सीना और गुंथर से लड़ने की इच्छा जाहिर कर दी है लेकिन देखना होगा कि उन्हें 2025 में रिटायरमेंट से पहले यह सुनहरा मिलता है, या नहीं।