WWE के दिग्गज हल्क होगन (Hulk Hogan) रेसलिंग बिजनेस के अब तक के सबसे बड़े फेस में से एक हैं। हल्क होगन ने पिछले कई दशक से बिना लड़े भी नाम कमाया है। रिंग के साथ साथ वो हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। रेसलिंग में हमेशा महान सुपरस्टार अपनी विरासत को किसी और को सौंपता है लेकिन हल्क होगन ने कभी अपनी विरासत को आगे नहीं सौंपा है।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने WWE में अपने प्रतिद्वंदी को एक मिनट के अंदर हरायाWWE UK को दिए ताजा इंटरव्यू में WWE हॉल ऑफ फेमर से बात करते हुए बताया कि किसी को विरासत सौंपना काफी मुश्किल होता है। क्योंकि जब किसी को आप ये सब देते हैं तो क्या वो इसको सही से संभाल पाएगा या नहीं, ये सवाल सबसे बड़ा रहता है।मेरे ख्याल से विरासत को सौंपना रेसलिंग बिजनेस में अहम चीज़ है। क्योंकि इससे आप नई पीढ़ी को नए रेसलर्स को तैयार करते हैं। मुझे याद है जब में 80 के दशक में था उसके बाद 90 में आया तब मौका था कि मैं किसी को विरासत सौंप दूं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वो इसलिए उस वक्त ज्यादा ऐसे लोग नहीं थे जो जिम्मेदारी को संभाल पाए इसलिए हमने वो पीढ़ी को पीछे छोड़ दिया।यह भी पढ़ें: WWE से रोमन रेंस ने की है खास मांग, 2021 में SmackDown के पहले एपिसोड में करेंगे बड़ा ऐलान?हल्क होगन के वक्त के दौरान कई सारे सुपरस्टार्स थे जिसमें अल्टीमेट वॉरियर का नाम सबसे ज्यादा फेमस था। WWE ने कई सारे सुपरस्टार्स को मौका दिया जो हल्क होगन की विरासत को संभाल सके लेकिन नाकाम रहे।हमने कुछ वक्त लिया जिससे हम अपनी विरासत को सौंप सके। हमने काफी लोग देखे। हमने उन्हें बेल्ट दी उन्हें कामयाब बनाया लेकिन वो सही नहीं था। वो लोग जॉन सीना, द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्ट्रिन जैसे तैयार नहीं थे।WWE RAW में इस हफ्ते हल्क होगन आने वाले हैंसाल 2021 का आगाज हो गया है और अब साल की पहली WWE RAW के एपिसोड में रेसलिंग दिग्गज आने वाले हैं जिसमें हल्क होगन भी आने वाले हैं। ये एपिसोड काफी शानदार होने वाला है। हल्क होगन बीच बीच में WWE में दस्तक देते रहते हैं और फैंस का मनोरंजन करते हैं।#WWE Hall of Famer @HulkHogan will be appearing as part of #WWERaw’s Legends Night. https://t.co/dzi6dntGV6— SK Wrestling (@SKWrestling_) December 31, 2020WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।