WWE दिग्गज ने 10 साल बाद रिंग में वापसी के दिए संकेत, जल्द ही दिखेगा जलवा?

WWE रिंग में जल्द हो सकती है वापसी एक ऐसे रेसलर की जो बहुत खास है (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज की होगी रिंग में वापसी? (Photo: WWE.com)

JBL Teases ring return: रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी WWE से कई बार स्टार्स रिंग से दूरी बना लेते हैं लेकिन वह समय-समय पर वापसी भी करते रहते हैं। अब एक WWE दिग्गज ने वापसी को लेकर बड़े संकेत दिए हैं। यह बात और है कि इस समय यह नहीं बताया जा सकता है कि अगर वह वापसी करेंगे, तो उनका डेब्यू कब और कहां होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी कोई खास जानकारी इसको लेकर सामने नहीं आई है।

यह सारी बातचीत उस पोस्ट के बाद शुरू हुई जो WWE दिग्गज JBL ने सोशल मीडिया पर की थी। रेसलिंग जानने वाले फैंस ने उन्हें हाल में TNA Wrestling, OVW, MLW, AAA और GCW के साथ ही कई और प्रमोशन में नजर आते हुए देखा है। यहां तक कि जब वह TNA में थे तो उन्होंने निक नेमेथ, जिनको WWE फैंस डॉल्फ ज़िगलर के नाम से जानते हैं को मैच में मदद की थी। JBL पिछले दो महीनों से नजर आ रहे हैं लेकिन उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा है।

MLW फाइटलैंड के बाद में उन्होंने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह तो अभी शुरू कर रहे हैं। इसके साथ ही उनका कहना था कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ हफ्ते उनके लिए मजेदार होने वाले हैं। यह सारी बातें उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहीं। गौर करने वाली बात यह है कि उन्होंने एक सुपरस्टार को मूव लगाते हुए अपनी फोटो डाली। इसके जरिए उन्होंने रिंग में आकर जलवा बिखेरने के संकेत दिए। JBL ने लिखा,

"बस शुरू कर रहा हूं। मेरे लिए अगले कुछ हफ्ते बेहद मजेदार होने वाले हैं।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

WWE रिंग में आखिरी बार मैच लड़ते हुए JBL कब नजर आए थे?

JBL ने WrestleMania 25 में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप रे मिस्टीरियो के खिलाफ डिफेंड की थी। वह इसको WWE Hall of Fame रेसलर के खिलाफ हार गए थे। इसके बाद ही उन्होंने कहा था कि वह क्विट करते हैं। यह उनका आखिरी सिंगल्स मैच था। इसके बाद अगले पांच साल तक फैंस ने उन्हें नहीं देखा था।

10 साल पहले वह 2014 में हुए मेंस Royal Rumble मैच के दौरान में नजर आए थे। यहां आखिरी बार था, जब उन्हें रिंग में देखा गया था। इसके बाद उन्हें 2020 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किए जाने की घोषणा हुई थी। यह बात और है कि कोविड के चलते यह सेरेमनी कभी नहीं हो पाई। JBL को बाद में अगले साल बाकी और रेसलर्स के साथ इस क्लास का हिस्सा बनाया गया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications