Dolph Ziggler: ट्रिपल एच (Triple H) जुलाई 2022 के बाद से ही WWE के क्रिएटिव हेड हैं। क्रिएटिव हेड बनने के बाद उन्होंने कंपनी से फायर हुए कई स्टार को रिसाइन भी किया है। इसी कड़ी में AEW के कमेंटेटर जिम रॉस (Jim Ross) ने एक बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में द गेम, डॉल्फ ज़िगलर (Dolph Ziggler) को किसी नॉन रेसलिंग रोल में साइन कर लेंगे।अपने पॉडकास्ट Grilling JR में डॉल्फ ज़िगलर को लेकर बात करते हुए जिम रॉस ने कहा कि कुछ समय बाद शो ऑफ WWE में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा,"मुझे नहीं पता है कि डॉल्फ ज़िगलर हमेशा के लिए WWE से चले गए हैं या नहीं, लेकिन मुझे ये लगता है कि जब भी यह मामला शांत हो जाएगा तो वो किसी न किसी रोल में वापस आएंगे। ये जरूरी नहीं है कि वो रेसलिंग रोल में ही WWE में वापसी करें। मुझे लगता है कि वो WWE में रेसलिंग के अलावा किसी और भूमिका में नज़र आ सकते हैं।"उन्होंने आगे कहा,"डॉल्फ बहुत टैलेंटेड हैं। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह के टैलेंटेड स्टार्स बहुत आते हैं। ऐसे में मैं जानता हूं कि ट्रिपल एच कितने स्मार्ट हैं और वो जरूर डॉल्फ को कोई न कोई रोल दे देंगे, जो उनके करियर के लिए एकदम सही होगा। "19 साल बाद WWE से अलग हुए Dolph Zigglerहाल में ही WWE ने डॉल्फ ज़िगलर को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया था। WWE ने डॉल्फ ज़िगलर को 2004 में साइन किया था। इसके बाद वो 19 साल तक कंपनी के साथ रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच 29 मई 2023 को लड़ा था। अपने इस रन के दौरान वो ट्रिपल एच और जॉन सीना के साथ कई यादगार स्टोरीलाइंस का हिस्सा भी बने थे। इसके अलावा 19 साल के लंबे करियर में उन्होंने कई चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। View this post on Instagram Instagram PostWWE में अपने रन के दौरान वो दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, एक बार NXT चैंपियनशिप, दो बार यूएस चैंपियनशिप, 6 बार IC चैंपियनशिप, एक बार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप, दो बार Raw टैग टीम चैंपियनशिप और एक बार वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीत चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट भी जीता था।