John Cena Dream Match That Disappointed: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को रेसलिंग इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स में से एक माना जाता है। सीना ने WWE में कई शानदार मैच दिए हैं और वो 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं। सीना ने करियर में कई दिग्गजों का सामना किया और उन्हें हराया भी है।
हर एक सुपरस्टार के अलग-अलग ड्रीम मैच होते हैं। जॉन सीना कई बार ड्रीम मुकाबलों का हिस्सा बने हैं और उन्होंने प्रभावित किया है। इसी बीच कुछ ऐसे मैच रहे हैं, जिनसे फैंस को काफी उम्मीद थी लेकिन सीना और उनके विरोधी ने निराश किया। इस आर्टिकल जॉन सीना के 3 ड्रीम मैचों के बारे में बात करेंगे, जिनसे फैंस को काफी उम्मीद थी लेकिन उन्होंने एकदम निराश कर दिया।
3- जॉन सीना और रोमन रेंस का पहला WWE मैच बोरिंग रहा था
जॉन सीना के हॉलीवुड में जाने के बाद WWE का पूरा भार रोमन रेंस अपने कंधों पर संभाल रहे थे। इसी वजह से यह फैंस के बीच एक ड्रीम मैच बन गया था। जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच शानदार स्टोरीलाइन देखने को मिली और फिर No Mercy 2017 इवेंट में वो आमने-सामने आए। फैंस को लगा था कि मैच काफी तगड़ा रहेगा लेकिन ऐसा नहीं रहा।
सभी को पता है कि जॉन सीना और रोमन रेंस रिंग में लिमिटेड मूव्स का ही उपयोग करते हैं। इसी वजह से जब वो रिंग में आमने-सामने आए, तो स्टोरीटेलिंग की कमी देखने को मिली और दोनों के पास उतने मूव्स नहीं थे। इसी वजह से यह मैच काफी निराशाजनक रहा। दोनों के बीच हर कोई यह ड्रीम मुकाबला भूलना चाहेगा। हालांकि, दोनों का SummerSlam 2021 प्रीमियम लाइव इवेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ मैच काफी बेहतरीन रहा था।
2- जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी के WWE WrestleMania 39 के यूएस चैंपियनशिप मैच ने निराश किया
ऑस्टिन थ्योरी को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद से लगातार शानदार पुश मिला। उन्हें अपने लुक और फिजिक के कारण अगला जॉन सीना माना जाने लगा। थ्योरी माइक पर काफी जबरदस्त हैं और रिंग में अच्छा काम करते हैं। ऐसे में फैंस जरूर चाहते थे कि थ्योरी और सीना के बीच एक मैच हो। WrestleMania 39 में आखिर सभी की इच्छा पूरी हुई। दोनों ही रेसलर्स यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए आमने-सामने आए।
यह मैच काफी ज्यादा बोरिंग रहा। मुकाबले में जॉन सीना ने कुछ खास नहीं किया और अंत में थ्योरी ने चीटिंग से जीत दर्ज करते हुए टाइटल रिटेन रख लिया। ऑस्टिन की हार का फैसला गलत नहीं था लेकिन जिस तरह से मैच को बुक किया गया और अंत में चीटिंग देखने को मिली, इसने फैंस की निराशा को दोगुना कर दिया। जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी का ड्रीम मैच फैंस जरूर भूलना चाहेंगे। देखा जाए तो इससे थ्योरी को भी फायदा नहीं हुआ।
1- WWE दिग्गज द अंडरटेकर vs जॉन सीना मैच एकदम निराशाजनक रहा था
द अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच WrestleMania 34 में मैच देखने को मिला था। इस मुकाबले का बिल्डअप काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था क्योंकि अंडरटेकर बिल्कुल नज़र नहीं आए और जॉन सीना लगातार उन्हें ललकार रहे थे। आखिर जब WrestleMania में दोनों रिंग में आमने-सामने आए, तो फैंस को लगा था कि दोनों दिग्गज अपने मैच द्वारा फैंस का दिल जीत लेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
यह ड्रीम मुकाबला उम्मीद से छोटा रहा और जॉन सीना काफी आसानी से हार गए। उन्हें कुछ ही मूव्स लगाने का मौका मिला और पूरी तरह से अंडरटेकर का डॉमिनेशन देखने को मिला। यह चीज़ कई फैंस की समझ से बाहर थी। जॉन सीना और अंडरटेकर के ड्रीम मैच की उम्मीद लगाए हुए फैंस को इसी के चलते काफी बड़ी निराशा हाथ लगी थी।