"John Cena ने मेरे सामने अपनी गलती मानी थी" - WWE दिग्गज ने 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन को लेकर किया बड़ा खुलासा

16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना
16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने WWE में एक बड़े मैच के नतीजे की बुकिंग को लेकर पूर्व प्रतिद्वंदी के सामने अपनी गलती मानी थी। बता दें, समरस्लैम (SummerSlam) 2010 के मेन इवेंट में टीम WWE ने नेक्सस (Nexus) को हराया था। Nexus उस वक्त काफी लोकप्रिय फैक्शन हुआ करती थी और इस फैक्शन की हार की वजह से WWE को आलोचना झेलनी पड़ी थी।

ऐज जो कि टीम WWE का हिस्सा थे, उन्होंने हाल ही में Nexus को मिली विवादित हार को लेकर बात की। ऐज ने ITR Wrestling को बताया कि उस रात जॉन सीना और कई बड़े अधिकारी हर हाल में टीम WWE की जीत चाहते थे। हालांकि, ऐज और क्रिस जैरिको इस निर्णय के खिलाफ थे और उनका मानना था कि कंपनी Nexus को हार के लिए बुक करके बड़ी गलती कर रही है।

youtube-cover

ऐज ने आगे बताया कि बाद में जॉन सीना ने उनके और क्रिस जैरिको के सामने अपनी गलती मानी थी। ऐज ने कहा-

"मेरे और जैरिको जैसे लोगों के लिए गिमिक काफी महत्वपूर्ण था। मैं उन्हें (Nexus) आगे बढ़ते हुए, जीतते हुए देखना चाहता था और मैं सोचता हूं कि आपके पास नए मेन इवेंट प्लेयर्स हैं, उनकी जीत किसी के प्लान में नहीं है। इसलिए मैंने और क्रिस ने कहा कि Nexus को हार देना बड़ी गलती होगी। मुझे लगता है कि यह चीज़ साबित हो चुकी है, यह गलती थी। वो (जॉन सीना) उस रात वापस आए और उन्होंने कहा, 'आप सही थे।' हां, हम सही थे।"

WWE दिग्गज John Cena ने Wade Barrett के साथ फिउड का जीत के साथ अंत किया था

youtube-cover

जॉन सीना और वेड बैरेट ने साल 2010 में फिउड किया था और इन दोनों के बीच TLC 2010 में चेयर्स मैच देखने को मिला था। यह वेड बैरेट का WWE में मेन इवेंट स्टार के रूप में आखिरी समय था और जॉन सीना के खिलाफ मिली हार से वेड कभी उबर नहीं पाए।

बता दें, वेड बैरेट अपने WWE करियर के दौरान 5 बार के आईसी चैंपियन बने थे। इसके अलावा वो 2015 के King of the Ring भी थे। हालांकि, वेड बैरेट अपने WWE करियर के दौरान कभी वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now