John Cena Breaks Own Record: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने अपना खुद का ही व्यूअरशिप रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दो हफ्तों के मुकाबले व्यूअरशिप के मामले में सीना का हालिया सैगमेंट ज्यादा सफल रहा है। Raw के इस हफ्ते के एपिसोड की शुरुआत जॉन सीना और कोडी रोड्स के सैगमेंट से देखने को मिली थी। यह सैगमेंट सिर्फ 5 घंटे में ही एक मिलियन व्यूज लाने में सफल हो गया।
दो हफ्ते पहले Raw में जॉन सीना ने खतरनाक प्रोमो कट करके फैंस पर निशाना साधा था। इस वीडियो पर 6 घंटे में एक मिलियन यूट्यूब व्यूज आए थे। यह सही मायने में काफी बड़ी बात थी लेकिन अब जॉन के वीडियो ने यह कारनामा सिर्फ 5 घंटे में करके अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पता चलता है कि जॉन सीना को लेकर अभी कितनी ज्यादा हाइप बनी हुई है। इतनी जल्दी व्यूअरशिप मिलियन पर जाना WWE के लिए फायदे का सौदा है।
जॉन सीना के हील टर्न ने सभी को चौंका दिया था। Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स ने द रॉक के साथ जुड़ने से इंकार कर दिया। इसके बाद जॉन ने रॉक से हाथ मिलाया और कोडी रोड्स पर अटैक कर दिया। यहां से जॉन का 21 साल बाद हील टर्न देखने को मिल गया। किसी फैन ने इस मोमेंट की उम्मीद नहीं की थी। इसके बाद से ही जॉन फैंस के बीच लगातार चर्चा का विषय बने हैं।
WWE WrestleMania में जॉन सीना का होगा बड़ा मैच
मेंस Elimination Chamber मैच के विजेता को कोडी रोड्स के खिलाफ WrestleMania 41 में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला मिलता। जॉन सीना ने इस मैच में जीत दर्ज की और इसी के चलते अब वो WrestleMania में कोडी से लड़ेंगे। हील टर्न ने सीना-रोड्स की स्टोरी को अलग लेवल का बना दिया है।
बता दें कि जॉन और कोडी रोड्स का अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मैच नाईट 2 को मेन इवेंट करने वाला है। जॉन और कोडी के बीच पिछले दो हफ्ते से सिर्फ प्रोमो देखने को मिल रहे थे। इस हफ्ते जब जॉन ने सैगमेंट के अंत में अमेरिकन नाईटमेयर पर अटैक करने का प्रयास किया, तो यह चीज उनपर ही भारी पड़ गई। कोडी ने जॉन को क्रॉस रोड्स दिया। देखना होगा कि WrestleMania में क्या बवाल होता है।