39 साल के रेसलर ने WWE दिग्गज जॉन सीना को रिटायरमेंट टूर के दौरान ड्रीम मैच के लिए ललकारा, रिंग में बुरी हालत करने का किया दावा

WWE
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर सामने आई प्रतिक्रिया (Photo: WWE.com)

Drew McIntyre Addressed John Cena Retirement Tour: WWE Money in the Bank 2024 के बाद से जॉन सीना (John Cena) चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। साल 2025 उनका अंतिम होगा। अगले साल उनका रिटायरमेंट टूर होगा। खैर अब 39 साल के पूर्व चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने उन्हें मैच के लिए ललकार दिया है।

अभी तक ये खुलासा नहीं हुआ है कि रिटायरमेंट टूर के दौरान जॉन सीना का सामना किन-किन स्टार्स से होगा। हालांकि, इस बीच कई रेसलर्स उनके खिलाफ लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। कंपनी ने जरूर उनके लिए कुछ तगड़ा प्लान बनाया होगा।

हाल ही में Fanatics Fest NYC को मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने वहां पर सीना के रिटायरमेंट टूर पर भी अपनी बात रखी। ड्रू ने कहा कि वो सीना के साथ रिंग शेयर करना पसंद करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मौका मिलते ही वो सीना की रिंग में हालत खराब कर देंगे।

मैकइंटायर ने सीना के अलावा सीएम पंक को भी रिटायर करने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कहा,

मैं गारंटी देता हूं कि जॉन सीना के खिलाफ मैच के लिए पूरा जोर लगाऊंगा। जब मैं छोटा था तब कि मेरे पास बहुत कहानियां हैं। मैं इन चीजों से दस गुना ज्यादा प्रभावित हूं। कभी भी मेरा सीना के साथ वन-ऑन-वन मैच नहीं हुआ है। अगर मैनेजमेंट मुझे मौका देगा तो फिर मैं सीना की हालत खराब कर दूंगा। मुझे उनके खिलाफ मैच जरूर मिलने वाला है। प्रोमो में उनसे जीतना मुश्किल है लेकिन मैं ये काम कर सकता हूं। मैं उन्हें रिटायर करने के लिए तैयार हूं। मुझे उम्मीद है कि सीएम पंक भी इस लिस्ट में होंगे।

WWE Bash in Berlin 2024 में होगा खतरनाक मैच

जॉन सीना और ड्रू मैकइंटायर के बीच आजतक कभी भी सिंगल्स मुकाबला नहीं हुआ। दोनों के बीच अगले साल अगर फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा तो फिर फैंस को मजा आ जाएगा। मैकइंटायर तो अभी से उन्हें हराने का दावा कर चुके हैं। इनकी राइवलरी को सभी देखना पसंद करेंगे। ड्रू की राइवलरी इस समय सीएम पंक के साथ चल रही है। दोनों के बीच WWE Bash in Berlin 2024 में स्ट्रैप मैच होगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now