John Cena: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट में रिकॉर्ड 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना (John Cena) इन-रिंग एक्शन में दिखने वाले हैं। वो एलए नाइट (LA Knight) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो (Jimmy Uso) के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ेंगे। इस बड़े इवेंट में सीना अपनी एक स्ट्रीक को तोड़ सकते हैं।
जॉन सीना ने कुछ समय पहले WWE में वापसी की थी। वापसी के बाद वो लगभग सभी SmackDown के एपिसोड्स का हिस्सा रहे हैं। जब सीना ने WWE में वापसी की थी, तब उन्होंने ऐलान किया था कि वो Payback 2023 PLE के होस्ट होंगे। बाद में फैंस को हैरान करते हुए वो एलए नाइट और द मिज़ के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी बने थे।
जॉन सीना आगामी 7 अक्टूबर 2023 को होने वाले Fastlane PLE में अपनी एक शर्मनाक स्ट्रीक को तोड़ना चाहेंगे। CageMatch.net के अनुसार, जॉन सीना ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया में हुए Super Showdown में अपना आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट मैच जीता था। उन्होंने बॉबी लैश्ले के साथ टीम बनाकर केविन ओवेंस और इलायस को हराया था। इसके बाद से वो किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में मैच नहीं जीते हैं।
SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड में एलए नाइट, सीनेशन लीडर को जिमी उसो और सोलो सिकोआ के हमले से बचाने के लिए आगे आए थे। SmackDown स्टार ने मैच के कॉन्ट्रैक्ट को साइन करके यह साफ कर दिया था कि वो Fastlane 2023 में जॉन सीना के पार्टनर होंगे।
क्या John Cena WWE Fastlane 2023 में जीत दर्ज कर पाएंगे?
जॉन सीना पिछले कुछ समय से लगातार SmackDown का हिस्सा हैं लेकिन अभी तक सीना ने कोई मैच नहीं लड़ा है। जॉन सीना ने अपना आखिरी मैच लगभग 5 महीने पहले WrestleMania 39 में यूएस चैंपियनशिप के लिए ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ लड़ा था। सीनेशन लीडर इस मैच को जीत नहीं पाए थे।
जॉन को PLE में मिल रही हार का यह सिलसिला 5 साल से जारी है। निश्चित ही पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एलए नाइट के साथ मिलकर इस हार के क्रम को तोड़ना और इतिहास रचना चाहेंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि WWE Fastlane 2023 में कौन से चौंकाने वाले ट्विस्ट फैंस को देखने मिलते हैं।