Roman Reigns: अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के इस वक्त कंपनी में कई दुश्मन मौजूद हैं। WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) भी उनके कई दुश्मनों में से एक हैं। सीना ने हाल ही में साफ कर दिया कि उनकी ट्राइबल चीफ के साथ दुश्मनी अभी समाप्त नहीं हुई है
जॉन सीना और रोमन रेंस का WWE रिंग में कई बार आमना-सामना हो चुका है। इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी सिंगल्स मैच SummerSlam 2021 में देखने को मिला था और इस मुकाबले में रेंस की जीत हुई थी। इसके बाद सीना ने दिसंबर 2022 में SmackDown के एक एपिसोड में केविन ओवेंस के साथ टीम बनाकर टैग टीम मैच में रोमन & सैमी ज़ेन को हराया था।
WWE The Bump पर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन से हेड ऑफ द टेबल के साथ राइवलरी के बारे में सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए जॉन सीना ने कहा-
"मुझे फेयर फाइट नहीं मिला था। मैंने दूसरे स्थान पर फिनिश किया था, जो कि उतना बुरा नहीं है। आप जब तक WWE में रहेंगे, मेरी आपके साथ दुश्मनी जारी रहेगी। जब तक आप यहां हैं, एक और मैच होना है, एक और मौका है, एक और दिन है। इसलिए क्या दुश्मनी बरकरार है? हां है।"
John Cena WWE Fastlane 2023 में Roman Reigns के भाइयों का करेंगे सामना
जॉन सीना पिछले कई हफ्तों से WWE में फुल टाइम सुपरस्टार के रूप में काम कर रहे हैं। इस वक्त उनकी रोमन रेंस के भाइयों जिमी उसो & सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब जॉन सीना का Fastlane 2023 में जिमी उसो & सोलो सिकोआ के खिलाफ टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है और इस मुकाबले में उनके पार्टनर एलए नाइट होने वाले हैं।
बता दें, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अगले हफ्ते SmackDown के एपिसोड के जरिए टीवी पर अपनी वापसी करने वाले हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन भी ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड का हिस्सा होंगे। यही कारण है कि यह देखना रोचक होगा कि SmackDown में ट्राइबल चीफ और जॉन सीना का आमना-सामना होता है या नहीं।