Guinness World Records Acknowledges John Cena: WWE Elimination Chamber में हाल ही में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था। उनके इस कारनामे से पूरा रेसलिंग वर्ल्ड हैरानी में पड़ गया। रिंग में उस दौरान द रॉक भी मौजूद थे। रॉक के इशारे पर ही ये काम सीना ने किया। सीना द्वारा कोडी रोड्स के ऊपर किए गए अटैक को कोई भूल नहीं पा रहा है। खैर अब उनकी बल्ले-बल्ले हो गई है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने भी एक खास कारण से सीना को एक्नॉलेज किया है।
जॉन सीना ने Elimination Chamber मैच जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल की। इसके बाद कोडी रोड्स के वो गले लगे। द रॉक ने भी एंट्री की। कोडी ने रॉक द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया। इसके बाद सीना खुश हो गए और उन्होंने दोबारा कोडी को गले लगाया। हालांकि, इस बार उनका इरादा कुछ अलग था। उन्होंने रोड्स को लो-ब्लो लगाकर गिरा दिया। सीना ने इसके बाद घड़ी और चैंपियनशिप बेल्ट से रोड्स को धराशाई किया। द रॉक ने भी बहती गंगा में हाथ धोते हुए चैंपियन की हालत खस्ता की।
कमेंटेटर माइकल कोल ने बताया कि सीना का हील टर्न WWE इतिहास का सबसे बड़ा चौंकाने वाला पल था। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जॉन के बारे में पोस्ट किया और बताया कि उन्होंने हील बनने से पहले सबसे लंबे समय तक WWE फेस रन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सीना का हील बनना चौंकाने वाला रहा और इसे अब सभी के द्वारा एक्नॉलेज किया जा रहा है। जॉन ने इससे पहले मेक-ए-विश फाउंडेशन के माध्यम से सबसे अधिक विश को पूरा करने के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अर्जित किया था।
WWE WrestleMania 41 में जॉन सीना और कोडी रोड्स की होगी टक्कर
जॉन सीना ने मेंस चैंबर मैच जीतकर WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हासिल किया। सीना इस बार 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं। इस चीज की संभावनाएं बहुत ज्यादा नज़र आ रही हैं। ऐसा हुआ तो फिर वो कंपनी में इतिहास रच देंगे। फिलहाल सभी की नज़रें उनके हील रन पर हैं।