John Cena WrestleMania Losing Streak Ends: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की एक शर्मनाक स्ट्रीक का अंत देखने को मिल गया है। जॉन सीना ने WrestleMania 41 की नाईट 2 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का सामना किया और उन्हें हरा दिया। वो नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। इसी के साथ जॉन की हार का सिलसिला भी खत्म हो चुका है।
जॉन सीना ने न सिर्फ 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया, बल्कि अपनी हार की स्ट्रीक खत्म की। जॉन जॉन ने 8 साल से WrestleMania में कोई मैच जीता था। 2017 में हुए WrestleMania 33 में जॉन सीना ने निकी बैला के साथ टीम बनाकर द मिज़ और मरीस का सामना किया था। इस मुकाबले में सीना और उनकी पार्टनर निकी की जीत हुई थी। इसके बाद से सीना मेनिया में हारते आ रहे थे।
जॉन सीना ने द अंडरटेकर के साथ WrestleMania 34 में मैच लड़ा था, जहां उन्हें हार मिली थी। सीना को WrestleMania 36 में ब्रे वायट ने फायरफ्लाई फन हाउस मैच में हरा दिया था। इसके साथ ही WrestleMania 39 में सीना को ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ यूएस टाइटल मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब सीना का इंतजार खत्म हुआ और वो WrestleMania 41 में जीत गए।
WWE दिग्गज जॉन सीना ने WrestleMania में जीत के लिए चीटिंग का सहारा लिया
जॉन सीना के लिए WrestleMania 41 में जीतना आसान नहीं था। कोडी रोड्स लगातार संघर्ष कर रहे थे लेकिन हार मानने को तैयार नहीं थे। ट्रैविस स्कॉट ने दखल दिया लेकिन फिर भी जॉन को कोई फायदा नहीं मिल पा रहा था। अंत में रेफरी के रिंगसाइड पर धराशाई होने का फायदा जॉन ने उठाया। वो कोडी पर चैंपियनशिप से हमला करने गए।
रोड्स ने उन्हें रोका और लगा कि जॉन चीटिंग नहीं करेंगे। हालांकि, जॉन ने अमेरिकन नाईटमेयर पर लो ब्लो लगा दिया। उन्होंने इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल से रोड्स के सिर पर वार किया। उन्होंने पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली और चैंपियन बन गए। जॉन भले ही चीटिंग से जीते हैं लेकिन फैंस को उनका 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना पसंद आया है।