John Cena नहीं बनेंगे 17वीं बार WWE वर्ल्ड चैंपियन? दिग्गज से WrestleMania मैच समेत बड़े खुलासे

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर प्लान का खुलासा (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर प्लान का खुलासा (Photo: WWE.com)

John Cena Not Becoming 17th Time World Champion: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को लेकर फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। 2025 में जॉन लगातार नज़र आएंगे और अपने रिटायरमेंट टूर के दौरान फैंस का मनोरंजन करेंगे। सीना साल के अंत के साथ करियर खत्म कर देंगे। इसी बीच जॉन सीना के 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उम्मीद फैंस को है। हर कोई चाहता है कि वो इतिहास रचने में सफल हो। हालांकि, अब फैंस के लिए बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। उनके WWE WrestleMania प्लान भी सामने आ गए हैं।

Xero News ने थोड़े समय पहले ही रिपोर्ट करते हुए बताया कि जॉन सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनने वाले हैं। उन्होंने क्लियर किया कि जॉन खुद ही यह आंकड़ा प्राप्त नहीं करना चाहते हैं। वो मुख्य रूप से अन्य स्टार्स से लड़ने और उन्हें आगे लाने के लिए आ रहे हैं। यह उन फैंस के लिए तगड़ा झटका है, जो सीना को 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनते और रिक फ्लेयर से आगे निकलते हुए देखना चाहते थे।

जॉन सीना और रिक फ्लेयर दोनों ने अभी तक 16 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती हुई है। काफी सालों से दोनों बराबरी पर हैं लेकिन जॉन सीना के पास अगले साल लड़ते हुए आगे निकलने का चांस है। अब इसके होने के चांस बेहद कम नज़र आ रहे हैं।

WWE दिग्गज जॉन सीना के क्या हैं WrestleMania प्लान?

WWE दिग्गज जॉन सीना की जल्द ही धमाकेदार वापसी हो सकती है। सीना साल 2025 के पहले Raw के एपिसोड का हिस्सा बनने वाले हैं। यह असल में रेड ब्रांड का Netflix पर डेब्यू शो है। इसमें जबरदस्त अंदाज में बवाल देखने को मिल सकता है। यहां जॉन सीना आकर अपने रिटायरमेंट टूर की शुरुआत करेंगे और आगे के प्लान्स के बारे में फैंस को बताएंगे।

जॉन सीना ने पहले ही WWE Royal Rumble 2025 और Elimination Chamber 2025 के लिए अपनी अपीयरेंस कन्फर्म कर दी है। ऐसे में सीना वापसी के साथ ही किसी रेसलर के साथ दुश्मनी शुरू कर सकते हैं। Xero News की ही रिपोर्ट पर अगर ध्यान दें, तो WrestleMania में सीना का अपने पूर्व कट्टर दुश्मनी रैंडी ऑर्टन से सामना हो सकता है। दोनों के बीच काफी अच्छे मैच हुए हैं और वो फिर बवाल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications