John Cena Teases Big Change: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। जॉन सीना (John Cena) ने 21 साल बाद आखिर हील टर्न लिया और कोडी रोड्स पर हमला कर दिया। इसी के साथ सीना अब द रॉक के साथ जुड़ चुके हैं। जॉन ने अब अपने हील टर्न की एक खास वीडियो पोस्ट करके बहुत बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं।
जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 में हील टर्न के बाद पहली बार टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट की। इसी बीच जॉन, द रॉक और ट्रैविस स्कॉट के साथ नज़र आ रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि सीना ने यहां पर अपने पुराने थीम सॉन्ग बेसिक थगनॉमिक्स का उपयोग किया। कई फैंस कयास लगा रहे थे कि सीना हील टर्न के बाद नए थीम सॉन्ग के साथ आ सकते हैं। अब सीना ने इशारों-इशारों में संकेत देकर बताया है कि वो अपने पुराने एंट्रेंस म्यूजिक को वापस ला सकते हैं।
आप नीचे जॉन सीना द्वारा पोस्ट की गई वीडियो देख सकते हैं:
कुछ फैंस चाहते हैं कि जॉन सीना सिर्फ नए थीम सॉन्ग के साथ ही नहीं, बल्कि नए लुक और कैचफ्रेस के साथ भी आएं। सीना की WWE Elimination Chamber के बाद पहली अपीयरेंस बची हुई है। देखना होगा कि सीना किसी बदलाव के साथ आते हैं, या नहीं।
WWE में जॉन सीना की वापसी कब होगी?
जॉन सीना ने जब Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लिया था, तो फैंस को लगा था कि वो अगले ही WWE Raw या SmackDown में आकर इस बारे में बात करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान द रॉक ने बताया कि जॉन अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए अफ्रीका चले गए हैं। इसी कारण से वो आखिरी Raw के एपिसोड में नज़र नहीं आए।
बता दें कि ऑफिशियल तौर पर सीना की अगली अपीयरेंस 17 मार्च 2025 के लिए एडवर्टाइज की जा रही है। WWE अपने यूरोपियन टूर को शुरू करने वाला है। इसी बीच Raw के 17 मार्च 2025 के एपिसोड में सीना आने वाले हैं। यह शो ब्रूसेल, बेल्जियम में देखने को मिलेगा। जॉन सीना सीधा इसी शो में आकर कोडी के बारे में बात कर सकते हैं और हील टर्न का असली कारण बता सकते हैं।