WWE दिग्गज John Cena ने अपने पूर्व दुश्मन Brock Lesnar को लेकर दिया बड़ा बयान, जमकर तारीफ करते हुए चौंकाया

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर की तारीफ की
WWE दिग्गज जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर की तारीफ की

Brock Lesnar & John Cena: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को रेसलिंग बिजनेस के सबसे खतरनाक स्टार्स में गिना जाता है। लैसनर ने WWE में रहते हुए कई दिग्गजों के साथ काम किया है और उन्हें हराया है। उनकी जॉन सीना (John Cena) के साथ स्टोरीलाइन सभी फैंस को जरूर याद होगी। अब सीना ने उनकी जमकर तारीफ की है।

WWE के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जॉन सीना ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने बताया कि वो ब्रॉक लैसनर को बतौर सुपरस्टार बहुत पसंद करते हैं। उन्हें लैसनर का स्वभाव भी काफी अच्छा लगता है। सीना ने लैसनर को लेकर बयान देते हुए उनकी तारीफ की। उनका अपने पूर्व दुश्मन की प्रशंसा करना चौंकाने वाली चीज़ रही। उन्होंने कहा,

"मुझे ब्रॉक लैसनर बतौर परफॉर्मर काफी पसंद हैं। भले ही लैसनर इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स को लेकर होने वाली बातचीत में शामिल रहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि वो काफी ज्यादा अंडररेटेड हैं। बतौर इंसान मुझे वो पसंद हैं। वो दिल से सबकुछ करते हैं और सीधे बात करते हैं। आपको यह पता रहता है कि हमेशा आप उनके साथ किस जगह पर हैं। मुझे उनके बारे में यह चीज़ें अच्छी लगती हैं। इतने सालों में उनका मेरे प्रति बर्ताव अच्छा रहा है। वो भी एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके साथ मैंने पढ़ाई पूरी की है और हम दोनों के सफलता पाने के रास्ते अलग हैं। हम एक-दूसरे को लगातार आगे बढ़ते हुए देखना पसंद करते आए हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SummerSlam 2023 में Brock Lesnar ने लड़ा था अपना आखिरी मैच

ब्रॉक लैसनर ने SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स का सामना किया था। दोनों के बीच एक तगड़ा मैच देखने को मिला था और इस मैच में लैसनर ने जबरदस्त तरीके से डॉमिनेशन दिखाया था। बाद में रोड्स ने मोमेंटम हासिल करते हुए लैसनर को पराजित करके फैंस को खुश कर दिया। लैसनर इस हार के बाद रोड्स का सम्मान करते हुए दिखाई दिए थे। इस शो के बाद से लैसनर ब्रेक पर हैं।

जॉन सीना ने Payback से पहले SmackDown के एपिसोड में वापसी की थी। वो लगातार SmackDown में नज़र आ रहे हैं और उन्होंने Fastlane 2023 में मैच भी लड़ा था। जॉन सीना अब Crown Jewel 2023 में सोलो सिकोआ का सामना करेंगे। यह मैच तगड़ा साबित हो सकता है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now