"वो खतरनाक हैं"- WWE दिग्गज Brock Lesnar की कट्टर दुश्मन ने की खूब तारीफ

Ujjaval
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की हुई तारीफ (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की हुई तारीफ (Photo: WWE.com)

John Cena Praises Old Rival Brock Lesnar: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को इतिहास के सबसे खतरनाक और महान स्टार्स में गिना जाता है। उनकी WWE में कई टॉप स्टार्स के साथ दुश्मनी रही है। फैंस को उनकी और जॉन सीना (John Cena) की स्टोरीलाइन जरूर याद होगी। अब सीना ने अपने पूर्व विरोधी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Club Shay Shay पॉडकास्ट पर जॉन सीना ने ब्रॉक लैसनर की जमकर तारीफ की। उन्होंने यहां लैसनर को मेहनती बताया और कहा कि द बीस्ट सबसे अलग हैं। उनके अनुसार लैसनर जो चीज़ ठान लें, वो करके दिखा सकते हैं। सीना ने अपने पूर्व कट्टर दुश्मन की तारीफ के पुल बांधे और कहा,

"ब्रॉक लैसनर मेरे द्वारा देखे गए सबसे शानदार, मेहनती, जिद्दी और जबरदस्त लोगों में से एक हैं। मुझे लगता है कि वो जो चीज़ अपने दिमाग में डाल लेते हैं, शारीरिक तौर पर वो यह सभी चीज़ें कर सकते हैं। इसका बड़ा कारण यह है कि वो 6 फुट 4 इंच के हैं और उनका वजन 300 पाउंड से ज्यादा है। मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर शारीरिक रूप से काफी खतरनाक हैं और मैं इसलिए बहुत खुश हूं क्योंकि उन्हें WWE के रूप में अपना घर मिल गया है। वो काफी शानदार हैं और वो हर एक चीज़ कर सकते हैं, जो वो सोचते हैं।"
youtube-cover

WWE दिग्गज Brock Lesnar का John Cena के प्रति व्यवहार काफी अच्छा रहा है

पिछले साल WWE ने एक वीडियो पोस्ट की थी, जहां जॉन सीना ने अपने कई ऐतिहासिक मैचों को लेकर बात की थी। इसी बीच उन्होंने ब्रॉक लैसनर के खिलाफ Extreme Rules 2012 में मैच पर प्रतिक्रिया दी। इसी बीच उन्होंने लैसनर की तारीफ की और उनके व्यवहार पर अपनी राय दी। उन्होंने कहा,

"ब्रॉक लैसनर को इतिहास के सबसे महान स्टार्स में गिने जाने के बावजूद काफी अंडररेटेड कहा जा सकता है। मैं एक व्यक्ति के तौर पर उन्हें पसंद करता हूं। वो खुद में रहना पसंद करते हैं और सीधे मुंह बात करते हैं। कम से कम आपको यह तो पता रहता है कि आप उनके साथ किस स्थिति में हैं। मुझे उनके बारे में यह चीज़ बहुत पसंद है। इतने सालों में उनका मेरे प्रति व्यवहार काफी अच्छा रहा है।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now