भारतीय आर्टिस्ट ने WWE दिग्गज John Cena की रंगोली बनाकर दिया ट्रिब्यूट, 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन ने दी शानदार प्रतिक्रिया 

जॉन सीना ने शायद WWE से ब्रेक ले लिया है
जॉन सीना ने शायद WWE से ब्रेक ले लिया है

John Cena: एक भारतीय आर्टिस्ट ने हाल ही में जॉन सीना (John Cena) की रंगोली बनाते हुए उन्हें ट्रिब्यूट दिया है। सीना की रंगोली बनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और अब खुद दिग्गज ने इस चीज़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जॉन ने कुछ महीने पहले सुपरस्टार स्पेक्टेकल (Superstar Spectacle) 2023 इवेंट में परफॉर्म करने के लिए भारत का दौरा किया था।

इस इवेंट में जॉन सीना ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस के साथ टीम बनाकर इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइजर & जियोवानी विंची को हराया था। सीना दुनिया के बाकी देशों की तरह भारत में भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं। WWE India ने हाल अपने ऑफिशियल X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट की जिसमें 3D रंगोली आर्टिस्ट ललित नगर दिग्गज की रंगोली बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जल्द ही, जॉन सीना ने इस वीडियो को नोटिस किया और उन्होंने आर्टिस्ट की जमकर तारीफ की है। सीना ने X पर शानदार प्रतिक्रिया देते हुए लिखा-

"यह काफी शानदार है। यह WWE की दिवाली सेलिब्रेट करने का काफी बेहतरीन तरीका है।"

John Cena ने भारतीय WWE फैंस को दिया इमोशनल मैसेज

हैदराबाद में हुए WWE Superstar Spectacle 2023 में टैग टीम मैच में जीत हासिल करने के बाद दिग्गज जॉन सीना ने दिल छू लेने वाला प्रोमो दिया। उन्होंने कहा,

"कई बार जब हमें अंदर कुछ महसूस होता है तो यह हमे भावुक कर देता है और हमे महसूस होता है कि हम अकेले हैं। मैं इस चीज़ को आपके साथ शेयर करना चाहता हूं। आप मुझे बता सकता हैं कि मैं अकेला हूं या नहीं लेकिन मैं इसे शेयर जरूर करूंगा। मैं इस पल की करीब 20 सालों से कल्पना कर रहा हूं। मैं आज रात को यह कहकर अंत करना चाहूंगा कि यह पल उससे काफी बेहतर है जैसा कि मैंने कल्पना की थी।"

जॉन सीना ने WWE में अपना आखिरी मैच Crown Jewel में लड़ा था। इस इवेंट में सोलो सिकोआ के खिलाफ मिली करारी हार के बाद सीना ने कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट करके रिटायर होने के संकेत दिए हैं। हालांकि, उम्मीद है कि जॉन WrestleMania में मैच लड़कर अपने लैजेंडरी करियर का अंत करेंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now