WWE Crown Jewel 2023 में बड़ी हार मिलने के बाद John Cena ने दोबारा दिए रिटायरमेंट के संकेत, पोस्ट डालकर फैंस को चौंकाया

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना ने रिटायरमेंट के संकेत दिए
WWE दिग्गज जॉन सीना ने रिटायरमेंट के संकेत दिए

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) की क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ चौंकाने वाली हार देखने को मिली। ब्लडलाइन (Bloodline) के सदस्य ने सीना को बुरी तरह से पराजित कर दिया था। सीना ने अब दोबारा रिटायरमेंट के संकेत दिए।

जॉन सीना ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट करके फैंस को चौंका दिया। उन्होंने प्रसिद्ध बेसबॉल प्लेयर बेब रुथ की फोटो पोस्ट की। इसमें यह दिग्गज खिलाड़ी अपने निधन के पहले आखिरी बार 1948 में स्टेडियम में नज़र आए थे। सीना ने इस तरह की पोस्ट डालकर अपनी रिटायरमेंट के संकेत दे दिए।

आप नीचे जॉन सीना द्वारा डाली गई पोस्ट देख सकते हैं:

WWE Crown Jewel 2023 के बाद John Cena ने दिए थे रिटायरमेंट के संकेत

जॉन सीना ने Crown Jewel 2023 में हारने के थोड़े समय बाद एक पोस्ट डालकर रिटायरमेंट टीज़ की थी। उन्होंने दिग्गज फुटबॉल प्लेयर डेविड बैकहम की तस्वीर डाली। असल में यह डेविड के PSG के लिए खेले गए आखिरी मैच की तस्वीर थी। अब उन्होंने एक और पोस्ट शेयर की है। साफ तौर पर सीना ने रिटायर होने के संकेत दे दिए हैं।

आप जॉन सीना की डेविड बैकहम से जुड़ी पोस्ट यहां देख सकते हैं:

जॉन सीना की वापसी के बाद से ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी चल रही थी। Fastlane 2023 में सीना ने एलए नाइट के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ और जिमी उसो का सामना किया था। इस मैच में सीना और नाइट ने बड़ी जीत दर्ज की थी। सीना और सोलो के बीच इसके बाद मैच के संकेत मिले।

दोनों के बीच Crown Jewel 2023 के लिए मैच देखने को मिला। जॉन सीना और सोलो सिकोआ ने इस मैच द्वारा प्रभावित किया। अंत में सीना ने सोलो के मूव्स द्वारा खुद को बचाया। ब्लडलाइन के सदस्य का जबरदस्त तरीके से गुस्सा फूटा और उन्होंने सीना पर लगातार कई बार समोअन स्पाइक्स लगाए। इसके बाद उन्होंने सीना को पिन किया और बड़ी जीत अपने नाम कर ली। जॉन सीना की इस तरह हार होना उनके रेसलिंग से हमेशा के लिए दूर होने के संकेत दे रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now