"फिर वापस नहीं आऊंगा"- WWE दिग्गज रिटायर होने के बाद रिंग में नहीं करेगा वापसी, दिल तोड़ देने वाला किया खुलासा 

WWE दिग्गज जॉन सीना का दिल तोड़ने वाला बयान आया सामने (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना का दिल तोड़ने वाला बयान आया सामने (Photo: WWE.com)

John Cena on return after retirement: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल में Associated Press को दिए इंटरव्यू में बताया कि क्या वो रिटायरमेंट के बाद रिंग में वापसी करेंगे या नहीं। इस दौरान उन्होंने इसको लेकर जो बयान दिया है उससे फैंस का दिल टूट सकता है।

जॉन सीना Money in the Bank 2024 में नज़र आए थे। उन्होंने इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दिए प्रोमो के दौरान अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही उन्होंने एक रिटायरमेंट प्लान का भी ऐलान किया था जिसका अंत अगले साल दिसंबर 2025 में हो जाएगा।

Associated Press ने जब हाल में जॉन सीना से पूछा कि क्या वह रिटायरमेंट के बाद वापसी करेंगे तो उन्होंने साफ शब्दों में मना कर दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि कोई भी इतना बड़ा चेक उन्हें नहीं दे सकता है जिसके चलते वह अपना फैसला बदल दें। उन्होंने कहा,

"यह ऐसा नहीं है, जैसा कि किसी शब्द की कमी के चलते, यह कोई रेसलिंग रिटायरमेंट नहीं है। मैं कुछ सालों के लिए दूर जाकर फिर वापस नहीं आ रहा हूं। जब दिसंबर में मैं खत्म कर रहा हूं तो मैं खत्म कर रहा हूं। ऐसा कोई चेक लिखने वाला नहीं है जो कि कोई इतना बड़ा चेक लिख सके जिसके चलते मैं अपना मन बदल दूं। मैंने WWE फैंस के साथ एक बढ़िया रिश्ता बनाया है। वह चाहें मुझे पसंद करें या मुझसे नफरत करें। मुझे लगता है कि हमारे बीच एक विश्वास का असली रिश्ता है।"

आप उनकी बातचीत का वीडियो नीचे देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE में कैसा है जॉन सीना का रिटायरमेंट प्लान?

जॉन सीना ने Money in the Bank 2024 के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट प्लान को लेकर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वह 2025 में 30 से 40 बार फैंस का मनोरंजन करेंगे।

जॉन सीना ने इससे पहले अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते समय यह कहा था कि अगले साल होने वाला WrestleMania 41 उनका आखिरी मेनिया होगा जहां वह अपना आखिरी मेनिया मैच लड़ेंगे। वह दिसंबर तक कंपनी के साथ रहेंगे और फिर इन-रिंग एक्शन को अलविदा कह देंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now