John Cena Sends Cryptic Message: WWE Backlash 2025 में जॉन सीना (John Cena) अपनी अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। WrestleMania 41 के बाद हुए Raw और SmackDown के बाद से अभी तक टीवी पर सीना नज़र नहीं आए हैं। इस हफ्ते SmackDown में उनकी एंट्री होने वाली है। सीना पिछले कुछ महीनों से छाए हुए हैं। खैर इस बीच सीना ने एक रहस्यमयी मैसेज सभी को दिया है।
एक्स पर जॉन सीना ने रैंडी ऑर्टन की टिप्पणी का जवाब दिया। SmackDown में पिछले हफ्ते ऑर्टन ने सीना के ऊपर जमकर निशाना साधा था। सीना ने कहा,
दूसरों की मानसिकता को समझने के लिए कद उठाना उस कोण को स्वीकार करना नहीं है बल्कि सुनने के लिए खुले दिमाग का होना है।
WWE Backlash 2025 में रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच बड़ा मैच होने वाला है। आठ साल बाद दोनों के बीच रिंग में टक्कर होगी। फैंस इनके मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक ऑर्टन का दबदबा देखने को मिला है। वो रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सीना को आरकेओ लगा चुके हैं। इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में सीना आने वाले हैं। वहां पर ऑर्टन भी इस दौरान मौजूद रहेंगे। दोनों के बीच खतरनाक मैच देखने को मिल सकता है। कंपनी ने जरूर कोई ना कोई तगड़ा प्लान बनाया होगा। सीना को हराकर रैंडी अपने करियर में 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं।
WWE हॉल ऑफ फेमर ने दिया था बड़ा बयान
Off The Top पॉडकास्ट पर रिकिशी ने जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के बीच होने वाले मैच को लेकर बात की। उन्होंने कहा,
मैं जॉन सीना के साथ जाऊंगा क्योंकि हम सभी ने ऐसा कभी नहीं सोचा था। हम सभी ने सोचा था कि कोडी रोड्स फ्यूचर हैं। कोडी रोड्स वो इंसान हैं, वो काफी यंग है। हम सोच रहे थे कि वो दाईं और जाएंगे लेकिन वो बाईं तरफ चले गए। ये प्रोफेशनल रेसलिंग के बारे में बहुत सही बात है। जॉन सीना को ऑर्टन के खिलाफ देखना बहुत सही है। ये एक बहुत बड़ा मैच होने जा रहा है।