John Cena Sends Emotional Message: WWE Elimination Chamber 2024 का पोस्टर थोड़े समय पहले ही सामने आया था। इसमें जॉन सीना समेत कई बड़े स्टार्स थे। बता दें कि यह शो 1 मार्च 2025 को टोरंटो, कनाडा में होने वाला है और सीना आखिरी बार Elimination Chamber में नज़र आने वाले हैं। अब उन्होंने इसी विषय पर बात करते हुए फैंस को खास संदेश दिया।
जॉन सीना ने WWE द्वारा Elimination Chamber के लिए जारी किए गए पोस्टर पर एक दिल छू लेने वाला मैसेज दिया। सीना ने पहले ही बता दिया था कि वो Elimination Chamber में नज़र आने वाले हैं। अब उन्होंने भावुक मैसेज देकर बताया कि उन्होंने टोरंटो में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया था और अब आखिरी बार वहां नज़र आएंगे। उन्होंने गुहार लगाते हुए फैंस को इवेंट नहीं मिस करने की सलाह दी। सीना ने कहा,
"टोरंटो। मैं काफी ज्यादा लकी था कि मैंने आपकी रिंग में आकर मेरे रिटायरमेंट का ऐलान किया। मैंने कहा था कि मैं वापस आने वाला हूं। अब यह होने वाला है! आखिरी समय आ गया है! मैं आपकी रिंग में एक आखिरी बार खड़े होने के लिए उत्साहित हूं। इसे मिस मत कीजिएगा। मैं इस यादगार इवेंट की ओर देख रहा हूं।
आप नीचे जॉन सीना की भावुक पोस्ट देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना 2025 की शुरुआत के साथ फेयरवेल टूर करेंगे शुरू?
जॉन सीना ने अपने रिटायरमेंट के ऐलान से फैंस को हैरान कर दिया था। सीना ने इसके बाद बताया था कि वो 2025 की शुरुआत के साथ WWE में नज़र आएंगे। यहां से उनका फेयरवेल टूर शुरू होगा और यह पूरे साल तक चलने वाला है। वो 2025 के अंत तक लगातार शोज़ का हिस्सा बनेंगे। जॉन सीना ने इसी बीच आखिरी बार Royal Rumble, Elimination Chamber और WrestleMania जैसे शोज़ का हिस्सा बनने की बात कही थी।
जॉन सीना को Netflix पर Raw के डेब्यू शो के लिए भी एडवर्टाइज किया जा रहा है। सीना यहां से ही फेयरवेल टूर की शुरुआत कर सकते हैं। सीना का नाम Royal Rumble के लिए भी तय हो गया है और Elimination Chamber के लिए भी। देखना होगा कि सीना किस तरह से अपने रिटायरमेंट टूर को यादगार बनाते हैं।