John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) को स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में एलए नाइट (LA Knight) के रूप में नया पार्टनर मिला। अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाइयों को धमकी भरा संदेश दिया है। जॉन सीना को पहले एजे स्टाइल्स (Aj Styles) के साथ टीम बनाकर फास्टलेन (Fastlane) 2023 में मैच लड़ना था।
इसके बाद ब्लडलाइन मेंबर्स सोलो सिकोआ & जिमी उसो ने स्टाइल्स पर खतरनाक हमला कर दिया था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। सोलो & जिमी SmackDown के आखिरी एपिसोड में जॉन सीना का कुछ ऐसा ही हाल करना चाहते थे, हालांकि, एलए नाइट ने वापसी करके दिग्गज को हील स्टार्स के हमले से बचा लिया। इसके बाद नाइट कॉन्ट्रैक्ट साइन करके Fastlane में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन के टैग टीम पार्टनर बन गए।
अब इस प्रीमियम लाइव इवेंट में एलए नाइट & जॉन सीना का टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ & जिमी उसो से सामना होगा। जॉन सीना ने हाल ही में ट्वीट करते हुए Fastlane 2023 में नया पार्टनर मिलने को लेकर प्रतिक्रिया दी। जॉन सीना ने अपने ट्वीट में लिखा-
"कभी ना होने से बेहतर देर से होना है। हां, मुझे Fastlane के लिए पार्टनर मिल चुका है। जिमी उसो और सोलो सिकोआ मैं आपसे अगले हफ्ते मिलूंगा।"
Dutch Mantell ने WWE SmackDown में John Cena के देर से पहुंचने को लेकर दिया बयान
जॉन सीना पिछले हफ्ते SmackDown के मेन इवेंट का हिस्सा बनने से थोड़ी देर पहले ही एरीना में पहुंचे थे। डच मैंटेल ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के SmackTalk पर जॉन सीना के SmackDown में देर से पहुंचने को लेकर बात की। डच मैंटेल ने कहा कि जॉन सीना के लेट पहुंचने को लेकर किसी ने कुछ क्यों नहीं कहा।
डच मैंटेल ने कहा-
"रेसलर्स के बारे में यह चीज़ मुझे हमेशा परेशान करती है। वो कभी समय पर नहीं आ सकते। वो हमेशा लेट होते हैं, कोई उन्हें कुछ नहीं कहता है। कोई उन्हें नहीं खोजता है। अचानक जब वो आते हैं तो कैमरा उनकी तरफ हो जाता है। मैं इसे गंभीरता से नहीं ले सकता। मुझे लगता है कि वो लोग एंट्रेंस पर कार आने का इंतजार करते रहते हैं।"