John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) हमेशा से ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिना कैप्शन के अनोखी तस्वीरें डालने के लिए चर्चा में रहते हैं। अब सीना ने सालों पुरानी एक फोटो शेयर की, जिसमें उस समय के कंपनी के सभी चैंपियंस नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को पहले पूर्व WWE सुपरस्टार ज़ैक रायडर उर्फ मैट कार्डोना (Zack Ryder aka Matt Cardona) ने शेयर किया था।जॉन सीना ने हाल ही में मैट कार्डोना द्वारा शेयर की गई खास फोटो का स्क्रीनशॉट डाला। कार्डोना ने एक तस्वीर पोस्ट की थी, इसमें वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के तौर पर नज़र आ रहे हैं। उस समय के अन्य चैंपियंस के साथ यह खास तस्वीर कई लोगों को पसंद आई थी। जॉन सीना ने इसे शेयर करके कई सारे फैंस को चौंकाया।आप नीचे जॉन सीना की पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि इस फोटो में ज़ैक रायडर (मैट कार्डोना) के अलावा उस समय के WWE चैंपियन सीएम पंक, वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेनियल ब्रायन, डीवाज़ चैंपियन बेथ फीनिक्स, इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन कोडी रोड्स, टैग टीम चैंपियंस कोफी किंग्सटन और एवन बॉर्न मौजूद हैं। कार्डोना ने इस तस्वीर को आइकॉनिक बताया।WWE दिग्गज John Cena ने Stone Cold Steve Austin और Kurt Angle की तस्वीरें भी की हैं शेयरजॉन सीना ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की एक जबरदस्त फोटो डाली थी। उन्होंने ऑस्टिन के जन्मदिन के अवसर पर फोटो डालकर सभी को खुश कर दिया था।आप नीचे जॉन सीना की दिग्गज के लिए पोस्ट देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postथोड़े समय पहले WWE Hall of Famer कर्ट एंगल से जुड़ा एक Meme काफी ज्यादा वायरल हो रहा था। जॉन सीना की भी नज़र इसपर गई होगी और उन्होंने भी अपने पूर्व विरोधी की खास तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।आप कर्ट एंगल से जुड़ी जॉन सीना की यह पोस्ट नीचे देख सकते हैं: View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने WWE में अपना आखिरी मैच Crown Jewel 2023 में लड़ा था। उन्होंने सोलो सिकोआ का सामना किया था। इस मैच में सिकोआ ने डॉमिनेंट अंदाज में सीना की हालत खराब की और एक बड़ी जीत अपने नाम कर ली।