John Cena ने WWE के बड़े शो में आने से पहले फैंस को दिया खास मैसेज, पूर्व चैंपियन ने जवाब देते हुए मदद करने का रखा प्रस्ताव

john cena _
जॉन सीना ने फैंस को दिया खास संदेश

John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में हुए फास्टलेन (Fastlane 2023) में एलए नाइट (LA Knight) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो (Jimmy Uso) की जोड़ी को मात दी थी। अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि जॉन इस हफ्ते NXT में आने वाले हैं, लेकिन उससे पहले द चैम्प ने फैंस के लिए खास संदेश दिया है।

WWE द्वारा जारी की गई एक वीडियो में John Cena ने कहा:

"NXT के फैंस को मेरा नमस्कार, मैं जॉन सीना हूं। आज मैं ऐसी जगह पर आ पहुंचा हूं जहां मेरा काम दूसरों को अच्छी सलाह देना है। मैंने कार्मेलो हेज को रिंग में अपने परफॉर्मेंस को बेहतर करने, फाइट में पूरी तरह सम्मिलित होने और कभी हार ना मानने की सलाह दी। मैं पॉल हेमन को ये सलाह देना चाहूंगा कि वो मेरा थीम सॉन्ग ऐसे ही गाते रहें। मुझे लगता है कि उनके द्वारा मेरा थीम सॉन्ग गाया जाना ही एकमात्र ऐसी चीज़ है जिसे फैंस पसंद करते हैं।"

जॉन ने फैंस से इस हफ्ते NXT एपिसोड को जरूर देखने का आग्रह करते हुए कहा:

"मेरी NXT फैंस के लिए सलाह ये है कि वो इस हफ्ते के शो को मिस ना करें। यहां ब्रॉन ब्रेकर vs कार्मेलो हेज मैच हो रहा होगा, जहां ब्रेकर के कॉर्नर पर पॉल हेमन मौजूद रहेंगे। वहीं कार्मेलो के कॉर्नर पर मैं मौजूद रहने वाला हूं। वहीं ओस्का के अलावा कोडी रोड्स भी इस शो में अपीयरेंस देने वाले हैं।"

youtube-cover

फेमस WWE सुपरस्टार ने John Cena के सलामत रहने की कामना की

जैसा कि हमने आपको बताया कि जॉन सीना इस हफ्ते NXT में होने वाले ब्रॉन ब्रेकर vs कार्मेलो हेज मैच में कार्मेलो के साथ कॉर्नर पर मौजूद रहेंगे। अब पूर्व NXT चैंपियन ने John Cena की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। कार्मेलो हेज ने बताया कि NXT में आने के समय द चैम्प के ऊपर पार्किंग एरिया में हमला हो सकता है, लेकिन वो खुद उनकी सुरक्षा के लिए बाहर आने वाले हैं।

आपको बता दें कि NXT में इतने बड़े सुपरस्टार्स के अपीयरेंस को इसलिए बुक किया जा रहा है क्योंकि इस हफ्ते AEW Dynamite और NXT के एपिसोड्स एक ही समय पर प्रसारित होने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now