"मुझे लोगों से बात करना पसंद है"- WWE दिग्गज John Cena ने दिया चौंकाने वाला बयान, सोशल मीडिया को लेकर कही बड़ी बात

WWE दिग्गज ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर दिया बयान
WWE दिग्गज ने सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर दिया बयान

John Cena: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल में इंटरव्यू के दौरान अपने निजी जीवन को लेकर कई बातें की हैं। इनमें सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने के तरीके को लेकर चर्चा भी शामिल है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि वह किस तरह से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।

Ad

जॉन X (पहले ट्विटर) पर कई लोगों को अचानक ही फॉलो कर लेते हैं। यह उनका ऐसा तरीका है, जिसे फैंस बेहद पसंद करते हैं। इसके साथ ही वह कई प्रकार की चीजें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। जॉन से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि उनका हर प्लेटफार्म के लिए तरीका काफी अलग है। उन्होंने कहा,

"इंस्टाग्राम आपके अपने मनोरंजन के लिए है। मैं किसी को फॉलो करके लीड नहीं करना चाहता हूं। अगर मैं बिल गेट्स को फॉलो करता हूं, तो वह मेरे अनुभव को निर्धारित कर रहे हैं। यह संभव है कि मैं बिल गेट्स के बारे में किसी प्रकार की सोच रखता हूं, तो उन तस्वीरों को लेकर भी मेरा वही नजरिया होगा। ट्विटर पर आप बातचीत शुरू करते हैं। आप किसी बातचीत की शुरुआत कैसे करते हैं? हर किसी को फॉलो करके। आप उन लोगों, उनके जीवन के तरीके के बारे में कुछ नहीं जानते हैं।"

जॉन सीना ने आगे कहा,

"यह ऐसे लोग हैं, जो आपके जैसा विचार नहीं रखते हैं, जो आपके वैल्यू सिस्टम के बारे में बुरा बोलते हैं। इन लोगों का तरीका आपके वैल्यू सिस्टम की तरह ही है और ऐसे लोग जिन्होंने आपको नाराज किया है। आप सबको फॉलो कीजिए क्योंकि तब ही तो लोग बातचीत कर सकेंगे और कह सकेंगे कि मैं आज ऐसे सोच रहा था। जब आप लोगों को फॉलो करते हैं, तो उसमें एक तरह का झुकाव होता है। मुझे यह वेरिफाइड वाली चीज पसंद है। वैसे तो यह सिर्फ एक ब्लू चेक मार्क है लेकिन इसके लिए आपको अपनी जेब से वह पैसा खर्च करना पड़ता है जो यह साबित करता है कि आप ही वह इंसान हैं।"

जॉन सीना ने कहा,

"यह फुलप्रूफ नहीं है लेकिन अगर आपके पास ब्लू चेक मार्क है, तो यह निशानी है कि मैं आपको बातचीत का हिस्सा बनाना चाहता हूं और मैं यह जताना चाहता हूं कि मैं आपको देख रहा हूं, तथा सुनना भी चाहता हूं। यह संभव है कि हम किसी चीज पर सहमत ना हों और मैं आपका नजरिया जानना चाहता हूं। अगर आपको सिर्फ हां में हां मिलाने वाले और एक जैसी सोच वाले लोग मिल जाएंगे, तो आप कुछ सीख नहीं सकते हैं। मैं जो भी लिखता हूं, उसपर सभी का ओपिनियन चाहता हूं, क्योंकि हो सकता है कि मेरी लिखी चीजें बेकार और बकवास हों। अगर आप उस संदेश को सुनते हैं तो मुझे खुद को चैलेंज करना होगा। आप कहते हैं कि जॉन सीना बेकार हैं, तो क्या मुझे हील बन जाना चाहिए? अभी नहीं।"
Ad

WWE दिग्गज जॉन सीना ने द रॉक के साथ मुकाबले को लेकर दिया बड़ा बयान

जॉन सीना ने हाल में Tonight with Jimmy Fallon शो में उपस्थिति दर्ज कराई थी। इस शो में उनसे द रॉक के साथ तीसरे मुकाबले की संभावना पर बात की गई थी। WWE दिग्गज ने कहा कि अब ऐसा होना बहुत मुश्किल है

जॉन सीना ने आखिरी मुकाबला द रॉक के कजिन सोलो सिकोआ के साथ Crown Jewel में लड़ा था। इस मुकाबले में उन्हें हार मिली थी। वह इस मैच के बाद वापस हॉलीवुड चले गए थे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह किसी रूप में WrestleMania XL में नजर आते हैं, या नहीं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications