John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने हाल में NXT में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी और पिछले हफ्ते शो का हिस्सा बने थे, जहां उन्होंने मेन इवेंट में कार्मेलो हेज (Carmelo Hayes) की रिंग की तरफ खड़े होने का फैसला लिया था। उनके सामने ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) थे जिनके साथ पॉल हेमन (Paul Heyman) थे।इस शो के दौरान उन्होंने कई रेसलर्स के साथ मुलाकात की थी, लेकिन हाल में एक रेसलर के साथ साझा किए गए पल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में वो NXT चैंपियन इल्जा ड्रैगूनोव के साथ बात करते हुए नज़र आ रहे हैं। इल्जा वीडियो के अंत में 'आई विल सर' कह रहे हैं जिसके आधार पर यह कयास लग रहे हैं कि शायद जॉन सीना इल्जा को कोई सुझाव दे रहे हैं। इल्जा ड्रैगूनोव ने अब उससे जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वह हाथ जोड़कर उनकी नसीहत का अभिवादन करते हुए नज़र आ रहे हैं। आप सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:इल्जा ड्रैगूनोव का शो में डर्टी डॉम के साथ NXT चैंपियनशिप को लेकर एक मैच हुआ था जिसमें NXT चैंंपियन ने जीत दर्ज करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की थी। NXT के पिछले हफ्ते के शो में कोडी रोड्स, ओस्का, एलए नाइट, रिया रिप्ली, और द अंडरटेकर भी नज़र आए थे।WWE दिग्गज John Cena ने SmackDown में Roman Reigns को किया था एक्नॉलेजSmackDown की पिछले हफ्ते की शुरुआत जॉन सीना ने शानदार तरीके से की थी। वो अभी कुछ कह पाते उससे पहले ही रोमन रेंस ने एंट्री करते हुए सीना को रोक दिया। रोमन रेंस को लगा कि सीना अब उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं। View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना ने बताया कि वह ऐसा नहीं करने वाले हैं लेकिन उनकी नज़र में कोई है जो उन्हें चैलेंज कर सकता है। इतना कहना था और एलए नाइट का थीम सॉन्ग बज उठा। दोनों ने एक दूसरे पर निशाना साधा और यहां तक कि मेन इवेंट के बाद रेंस ने नाइट को स्पीयर से धराशाई भी किया था। दोनों के बीच जल्द ही अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच का ऐलान किया जा सकता है।