'देर-सबेर ही सही...'- WWE WrestleMania 40 में Roman Reigns का वर्चस्व खत्म होने के बाद 64 साल के दिग्गज की चौंकाने वाली आई प्रतिक्रिया

WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Roman Reigns: WWE WrestleMania 40 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को करारी हार का सामना करना पड़ा। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने उन्हें हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। अब WWE दिग्गज और 64 साल के केविन नैश (Kevin Nash) ने रेंस की हार पर उन्हें खास संदेश भेजा है।

नाईट 2 में रोमन रेंस ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड की थी। दोनों के बीच उम्मीद के मुताबिक जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। काफी बवाल भी मुकाबले में हुआ। अंत में कोडी ने रेंस को हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया था।

इंस्टाग्राम पर नैश ने बिजनेस को पटरी पर लाने के लिए रोमन रेंस को एक संदेश भेजा। उन्होंने कहा,

बिजनेस को पटरी पर लाने के लिए धन्यवाद। देर-सबेर ही सही लेकिन हम सभी का अगला दिन पहला होगा।

WWE WrestleMania 40 में जॉन सीना और द अंडरटेकर ने फैंस को दिया था सरप्राइज

WrestleMania 40 नाईट 2 के मेन इवेंट मैच में बहुत बवाल देखने को मिला था। रोमन और कोडी के बीच हुए मैच में द ब्लडलाइन ने दखलअंदाजी की। हालांकि, सभी को रोकने के लिए दिग्गजों ने भी एंट्री कर चौंका दिया। जॉन सीना ने आकर सोलो सिकोआ को धराशाई किया लेकिन उन्हें फिर द रॉक ने रॉक बॉटम लगा दिया। द रॉक से निपटने के लिए अंडरटेकर ने रिंग में एंट्री की। उन्होंने रॉक को चोकस्लैम दिया। इसका पूरा फायदा कोडी ने उठाया और रेंस के ऊपर बड़ी जीत हासिल की।

पिछले लगभग चार साल से चैंपियन के रूप में रोमन रेंस ने अच्छा काम किया। 1316 दिन बाद उनकी बादशाहत कंपनी में खत्म हुई। अपने इस ऐतिहासिक टाइटल रन के दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को हराया। कोई भी उन्हें हराकर टाइटल अपने नाम नहीं कर पाया। द ब्लडलाइन के अन्य सदस्यों ने उनका साथ हमेशा दिया। आखिरकार कोडी रोड्स ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद बहुत कम लोगों ने की थी। रोड्स ने रेंस को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की। खैर अब देखना होगा कि रेंस WWE टीवी पर कब वापसी करेंगे। देखना ये भी होगा कि कोडी का टाइटल रन आगे कैसा रहेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now