"WWE को उनकी जरूरत थी"- Randy Orton की वापसी पर Hall of Famer ने दिया बड़ा बयान, सर्जरी को लेकर भी किया खुलासा

Ujjaval
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की वापसी से खुश हैं कर्ट एंगल
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन की वापसी से खुश हैं कर्ट एंगल

Randy Orton: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) में धमाकेदार अंदाज में वापसी की। उन्होंने मेंस वॉरगेम्स (WarGames) मैच में टीम कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को जीत दिलाई। रैंडी के रिटर्न को देखकर फैंस बहुत ज्यादा खुश हुए थे। इसी चीज़ को लेकर अब ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने बड़ा बयान दिया।

The Kurt Angle Show शो पर WWE Hall of Famer कर्ट एंगल ने रैंडी ऑर्टन की वापसी को लेकर बात की। उन्होंने वाइपर की वापसी पर खुशी जताई और बताया कि वो काफी अच्छे शेप में हैं। उन्होंने कहा,

"वो एक असली सुपरस्टार की तरह दिखते हैं। रैंडी ऑर्टन की WWE में वापसी होना, मेरे द्वारा पिछले कुछ सालों में सुनी गई सबसे अच्छी खबरों में से एक है। मेरे कहने का मतलब है कि रैंडी ऑर्टन खास हैं। वो काफी ज्यादा टैलेंटेड व्यक्ति हैं और मुझे लगता है कि WWE को उनकी सही मायने में जरूरत थी।"

कर्ट एंगल ने रैंडी ऑर्टन की शानदार वापसी को लेकर आगे बात करते हुए बताया कि सर्जरी के कारण वाइपर को काफी दिक्कतें हुई। उन्होंने कहा,

"वो काफी अच्छे शेप में नज़र आ रहे हैं। मैं खुश हूं कि वो वापस आ गए हैं क्योंकि उन्होंने अपनी सर्जरी के साथ काफी संघर्ष किया है। वो पहले चोट से जल्दी ठीक नहीं हो पा रहे थे। वो इसी चीज़ को लेकर काफी निराश भी थे और इसी कारण मैं खुश हूं कि आखिर वो वापस आने में सफल हो गए।"

WWE Hall of Famer Teddly Long ने Randy Orton को मेगास्टार के खिलाफ देखने की जताई इच्छा

Sportskeeda के Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर बात करते हुए टेडी लॉन्ग ने रैंडी ऑर्टन के लिए जबरदस्त विरोधी का चुनाव किया। उन्होंने कहा,

"मुझे लगता है कि हम उन्हें (रैंडी ऑर्टन) एलए नाइट के साथ देख सकते हैं। WWE को चीज़ों को सही तरह से बुक करना होगा और रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने से एलए नाइट को फायदा होगा। वो रैंडी ऑर्टन से काफी कुछ जान पाएंगे। उन्हें अभी यही चीज़ करने की जरूरत है। आपको उन लोगों के साथ रिंग में काम करना होगा, जो चीज़ों के बारे में जानते हैं। इससे आप उनसे काफी कुछ समझ पाएंगे।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications